आ गया नाइट विजन कैमरे वाला Rugged Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल
Advertisement
trendingNow12278296

आ गया नाइट विजन कैमरे वाला Rugged Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल

इस फोन में रात में देखने वाला कैमरा (night vision camera) और गर्मी देखने वाला कैमरा (thermal imaging) भी है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो बहुत ही स्मूथ (120Hz refresh rate) चलती है और इसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 2460 pixels है.

 

आ गया नाइट विजन कैमरे वाला Rugged Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल

Ulefone Armor 25T Pro नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और इसे अब खरीदा जा सकता है. ये फोन मजबूत है और इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है. खास बात ये है कि इस फोन में रात में देखने वाला कैमरा (night vision camera) और गर्मी देखने वाला कैमरा (thermal imaging) भी है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो बहुत ही स्मूथ (120Hz refresh rate) चलती है और इसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 2460 pixels है.

Ulefone Armor 25T Pro Camera

Ulefone Armor 25T Pro थोड़ा मोटा (12.5mm) और वजन (326 ग्राम) है, लेकिन ये काफी मजबूत है. इस फोन की खासियत है कि इसमें एक कैमरा है जो गर्मी को देख सकता है (-20°C से 550°C तक), और इसकी मदद से आप आसानी से 3°C की सटीकता के साथ तापमान नाप सकते हैं. इसके अलावा, इस फोन में रात में अच्छी तस्वीरें लेने के लिए 64MP का नाइट विजन कैमरा और 50MP का रेगुलर कैमरा भी है.

Ulefone Armor 25T Pro की स्पीड अच्छी रखने के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर लगा है. ये 5G नेटवर्क चला सकता है और इसमें दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा है. फोन में 6GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जिसे आप और 2TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन को अनलॉक करने के लिए आप फिंगरप्रिंट सेंसर (पावर बटन में लगा है) या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ulefone Armor 25T Pro है काफी मजबूत

Ulefone Armor 25T Pro गिरने पर भी खराब नहीं होगा और धूल-मिट्टी या पानी से भी इसे नुक़सान नहीं पहुंचेगा. ये फोन कितना मजबूत है, ये बताने के लिए इसे कई टेस्ट (IP68, IP69K, और MIL-STD-810H) पास करने पड़े हैं. साथ ही, स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए Corning Gorilla Glass Victus की परत भी लगाई गई है. ये फोन 30 वॉट तक की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Ulefone Armor 25T Pro Price

फिलहाल Ulefone Armor 25T Pro सिर्फ Ulefone की वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता है, लेकिन हो सकता है कि बाद में इसे दूसरी जगहों पर भी बेचा जाए. इस मजबूत स्मार्टफोन की कीमत करीब $273 (करीब ₹22,400) है, और इसमें शिपिंग और इम्पोर्ट फीस भी शामिल है. कंपनी के मुताबिक फोन को मंगवाने में तीन हफ्ते तक का समय लग सकता है.

Trending news