Trending Photos
Vivo Latest Smartphone: Vivo हर महीने अपने किफायती और बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. वीवो के ज्यादातर स्मार्टफोन 20 हजार से कम रेंज के हैं. इसलिए यह उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं जिनका बजट 20 हजार रुपये है. मिड रेंज में वीवो धमाल मचा रहा है. Vivo ने अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y35 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है और कीमत 20 हजार रुपये से कम है. वीवो की Y Series काफी पॉपुलर है. आइए जानते हैं Vivo Y35 के बारे में डिटेल में...
Vivo Y35: क्या मिलता है बॉक्स में
Vivo Y35 के बॉक्स में फोन यूनिट, चार्जर, Type-C चार्जिंग केबल, मोबाइल कवर, बुक मैन्युअल और सिम इंजेक्टर मिलता है.
Vivo Y35: कैसा है डिजाइन
Vivo Y35 स्मार्टफोन प्रीमियम लुक में आता है. कंपनी ने फोन को शानदार डिजाइन में उतारा है. पकड़ने में काफी हैंडी और हल्का है. सामने की तरफ स्क्रीन में वॉटरड्राप नॉच है, जो आज कल अधिकतर सभी फोन्स के साथ आता है. लेकिन इसका बैक पैनल शानदार है. इसमें एंटी ग्लेयर सर्फेस मिलता है, जो टच करने में शानदार फील देता है. बार-बार टच करने पर भी इसका बैक पैनल खराब नहीं होगा. फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन मिलता है. लेफ्ट साइड को प्लेन रखा गया है. यानी कोई बटन नहीं मिलेगा. ऊपर की तरफ सिम स्लॉट मिलता है. वहीं नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट, 3.5mm जैक और स्पीकर ग्रिल है.
Vivo Y35: कैसा है डिस्प्ले
Vivo Y35 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. फोन का सीधा-सीधा मुकाबला OnePlus Nord CE 2 Lite है, लेकिन उसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. लेकिन 90Hz भी आपको परेशान नहीं करेगा और शानदार परफॉर्म करेगा. फोन में बेजल्स भी पतले हैं, यानी कंपनी ने स्क्रीन पर काफी अच्छा काम किया है.
Vivo Y35: कैसी है परफॉर्मेंस
Vivo Y35 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है. आपको लग रहा है होगा कि परफॉर्मेंस थोड़ी स्लो होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. फोन शानदार परफॉर्मेंस देगा और गेमिंग में भी परेशानी नहीं आने वाली है, क्योंकि इसमें अल्ट्रा टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड मिलता है. 8 जीबी की रैम को 3.0 तक एक्पेंड कर सकते है, फोन में 128GB का स्टोरेज मिलता है. इसको मेमोरी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. यानी फोन में दो सिम के साथ मेमोरी कार्ड को लगा सकते हैं. अगर आप नॉर्मल यूज करना चाहते हैं, जैसे वीडियो, कॉलिंग और गेमिंग तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी.
Vivo Y35: कैसा है कैमरा
Vivo Y35 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं 2MP का बोके और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है. दिन के वक्त फोटो क्लिक करने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन लो लाइट में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन फ्लैश से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. पोट्रेट मोड में फोन अच्छी फोटो क्लिक करता है. वीडियो रिकॉर्डिंग में भी 1080 में 30 FPS ऑप्शन मिल जाएगा. रियल कैमरा में EIS सपोर्ट मिलता है यानी वीडियो क्वालिटी अच्छी मिलेगी.
Vivo Y35: कैसी है बैटरी
Vivo Y35 में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसमें 44W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन 30 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा. बैटरी काफी जबरदस्त है. नॉर्मल यूज पर फोन एक दिन तक आराम से चलेगा और आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Vivo Y35 की कीमत
Vivo Y35 के 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रुपये है. इस कीमत में POCO X4 Pro, Realme 9 5g स्मार्टफोन मिल जाएगा, लेकिन अगर आपको शानदार बैटरी वाला और अच्छे डिजाइन वाला फोन चाहिए तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर