Bully Detection Watch: बच्चों के लिए ये फीचर बेहद ही जरूरी है, चाहे स्कूल हो या फिर प्ले ग्राउंड हो, हर जगह ये फीचर आपके बच्चों को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा.
Trending Photos
Bully Detection Watch: WACHME 4G Smart Watch Phone: भारत में बच्चों के लिए कई तरह की Smartwatches मौजूद हैं जिनमें लाइव लोकेशन ट्रैकर, हेल्थ ऐंड फिटनेस से लेकर वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं लेकिन इन सब से आगे निकलते हुए WACHME 4G Smart Watch Phone में एक ऐसा फीचर लगा हुआ है जो उसे सुरक्षित रखने में एक अहम भूमिका निभा सकता है. दरअसल इस स्मार्टवॉच फोन में ग्राहकों को बुली डिटेक्शन फीचर मिल जाता है. ये फीचर उस समय काम आता है जब आपके बच्चे को कोई परेशान कर रहा होता है और आपको अपने फोन पर इसकी जानकारी मिल जाती है.
क्या होता है Bully Detection फीचर
Bully Detection फीचर की मदद से आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं. दरअसल ये फीचर उस दौरान काम करता है जब आपके बच्चे के व्यवहार में अचानक बदलाव आने लगता है. ऐसे में ये वॉच फोन बच्चे के पेरेंट्स को अलर्ट भेजने लगता है और उन्हें बताता है कि आपके बच्चे के व्यवहार में बदलाव आ रहा है. बता दें कि WACHME 4G Smart Watch Phone में लगा हुआ फीचर उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जब, स्कूल, ट्यूशन या फिर प्ले ग्राउंड में आपके बच्चे को दूसरे बच्चे परेशान कर रहे हों.
क्या है WACHME 4G Smart Watch फोन
वॉचमी असल में एक फोन है जो वॉच की तरह तैयार किया गया है जिससे वीडियो कॉल, टेक्स्ट, ऑडियो कॉल तो किए ही जा सकते हैं, साथ ही बच्चों की एक्टिविटीज पर भी नजर रखी जा सकती है.
फीचर्स
ये 4G वॉच फोन है जिसे सिम कार्ड से चलाया जा सकता है. इसमें आपको एक सिम कार्ड स्लॉट और एक पावर बटन भी मिल जाता है. ये मैग्नेटिक चार्जर सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन टू वे वॉयस और वीडियो कॉल सपोर्ट, अनलिमिटेड कॉन्टैक्ट्स, ऑटो कॉल पिकअप, ऑटो रिजेक्ट अनवांटेड कॉल्स, क्विक कॉल, स्पीड डायल, क्विक बैटरी अलर्ट, साइलेंट कॉल, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट मैसेज और रिप्लाई, Voice AI फीडबैक, स्कूल मोड, जोन मॉनीटरिंग, एक्टिविटी मॉनिटर, बैटरी अलर्ट, पावर सेविंग, सेल्फी मोड आदि ऑफर करता है.