सावधान!! Whatsapp के इस फीचर से आपका सारा डाटा हो सकता है चोरी, जानें क्या कर सकता है Hacker
Advertisement

सावधान!! Whatsapp के इस फीचर से आपका सारा डाटा हो सकता है चोरी, जानें क्या कर सकता है Hacker

साइबर चोरी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में वॉट्सएप के इमेज फ़िल्टर में एक बग मिला है जिससे हैकर आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं. आइए बताएं कैसे...

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Tech Prevue

नई दिल्ली. वॉट्सएप विश्व के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय मैसेजिंग एप्स में से एक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एप अपने यूजर्स को हर तरह के फीचर्स देता है और साथ ही उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखता है. वॉट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर यूजर के चैट्स, उनकी तस्वीरें, वीडियोज आदि सब कुछ को सुरक्षित रखता है और केवल जिसे भेजा गया है, उसे देखने की अनुमति देता है. इतना ऐतिहात बरतने के बाद भी साइबर चोर यानी हैकर्स अपना रास्ता ढूंढ लेते हैं. हम आपको बताते हैं एक लेटेस्ट बग के बारे में, जिससे हैकर आपके वॉट्सएप के अकाउंट को हासिल कर सकता है... 

  1. वॉट्सएप पर इस तरह हो सकता है डाटा चोरी 
  2. वॉट्सएप इमेज फिल्टर में मिला बग
  3. वॉट्सएप ने दो और सिक्योरिटी फीचर्स किये ऐड   

लेटेस्ट वॉट्सएप बग 

हाल ही में यह खबर आई है कि हैकर एक नये तरीके से यूजर का वॉट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं. यह बग वॉट्सएप के इमेज फिल्टर फीचर में पाया गया है और इसका नाम है ‘Out-of-Bounds Read-Write Vulnerability’ है. इस बग के बारे में वॉट्सएप को पहली बार जानकारी, चेक पॉइंट रिसर्चर्स ने दी थी. 

कैसे काम करता है यह वॉट्सएप बग  

चेक पॉइंट रिसर्चर्स का कहना है कि यह बग व्हाट्सप्प के फरवरी के v2.21.1.13 अपडेट में आए इमेज फिल्टर फीचर के साथ आया था. हैकर यूजर को एक अनुचित तस्वीर भेजकर, फिर उसके इमेज फ़िल्टर केइस्तेमाल करने पर उस तस्वीर के ज़रिए अकाउंट को हैक कर सकता है. 

लेकिन चेक पॉइंट रेसेयरचेर्स ने यह भी बताया है कि ऐसा करना कोई सरल काम नहीं है. हैकर को इसमें सफल होने के लिए एक लंबी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. हैकर को सबसे पहले एक अनुचित तस्वीर बनानी होगी, फिर उसे वॉट्सएप के इमेज फिल्टर पर अपलोड करनी होगी और फिर जब यूजर उस अनुचित फोटो वाले फिल्टर पर फोटो क्लिक करेगा, तो हैकर के पास वो खींची हुई तस्वीर चली जाएगी. फिर उस तस्वीर के जरिए हैकर यूजर के अकाउंट की सारी जानकारी हासिल कर सकेगा. 

वॉट्सएप ने इसका क्या समाधान निकाला?

वॉट्सएप ने अपनी सिक्योरिटी अड्वाइजेरी वेबसाइट पर इस बग की जानकारी डाली थी और इस बग को इमेज फिल्टर से हटाने में भी वॉट्सएप सफल हो गया है. कंपनी ने सोर्स और फिल्टर इमेज पर दो और सिक्योरिटी चेक ऐड कर दिए हैं.

VIDEO

Trending news