iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लाया तगड़ा फीचर, अपने फेवरेट लोगों को ढूंढना होगा आसान, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12289158

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लाया तगड़ा फीचर, अपने फेवरेट लोगों को ढूंढना होगा आसान, जानें कैसे

WhatsApp iPhone Feature: कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

whatsapp

WhatsApp iOS Update: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमल दुनिया में करोड़ों यूजर्स करते हैं. इस ऐप की मदद से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते है, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर

व्हाट्सएप अपने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है. इसे फेवरेट चैट्स और ग्रुप्स फीचर कहा जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप अपनी पसंद की चैट और ग्रुप्स को ऊपर ला सकते हैं. इससे आपके लिए जो लोग सबसे ज्यादा जरूरी हैं, उनके साथ चैट करना आसान हो जाएगा. कंपनी ने अपने नया अपडेट जारी किया है. इसी अपडेट में इस फीचर को शामिल किया गया है. 

आप जिन लोगों और ग्रुप्स के साथ सबसे ज्यादा चैट करते हैं, उन्हें आप अब अपनी पसंदीदा लिस्ट में डाल सकेंगे. इसके लिए चैट लिस्ट के ऊपर एक नया फिल्टर मिलेगा. साथ ही ऐप की सेटिंग्स में भी एक नया सेक्शन होगा जहां आप अपनी फेवरेट लिस्ट को आसानी से मैनेज कर सकेंगे.

WhatsApp Business के लिए AI फीचर

व्हाट्सएप बिजनेस के लिए कुछ नए फीचर्स लाए गए हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हैं. इन नए टूल्स से कंपनियों को सीधे व्हाट्सएप चैट पर ग्राहकों को जानकारी, प्रोडक्ट और सर्विस देना आसान हो जाएगा. इससे यूजर्स को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें अपनी जरूरत का सामान ढूंढने में आसानी होगी.

Trending news