Trending Photos
नई दिल्ली: वॉट्सअप (WhatsApp) अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे रोजमर्रा के काम से लेकर ऑफिस तक के सभी टास्क इसी सोशल मैसेजिंग ऐप (Social Messaging App) के जरिए ही हो रहे हैं. अब इस बीच एक और ताजा खबर आ रही है. बहुत जल्द आप एक साथ चार गैजैट्स में व्हाट्सऐप चला सकेंगे. सबसे अच्छी बात ये होगी कि इन चारों डिवाइस (Devices) में बार- बार लॉगिन करने की जरूरत भी नहीं होगी.
क्या है Multi Device Support
जानकारी के मुताबिक WhatsApp इस नए फीचर पर काम कर रहा है. यूजर इस नए फीचर के जरिए एक साथ चार डिवाइस पर कम कर पाएंगे. यानी एक साथ चार मोबाइल या फिर डेस्कटॉप पर काम किया जा सकेगा. WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस फीचर से पहले यूजर्स सिर्फ एक ही डिवाइस में एक व्हाट्सऐप अकाउंट एक्टिवेट रख सकते थे.
शुरुआत में होगी ये परेशानी
WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को अलग-अलग डिवाइस पर एक्टिव करने के लिए आपने जिस मोबाइल नंबर से अकाउंट बना रखा है उस नंबर पर OTP जा सकता है. OTP से वैरिफाई होने के बाद मैक्सिमम चार डिवाइस में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को यूजर चला सकेंगे. WhatsApp के इस फीचर को यूज करने वाले उन यूजर्स को मैसेज नहीं कर सकेंगे जो अपने फोन में आउटडेटेड WhatsApp वर्जन को यूज करते हैं. फिलहाल इस फीचर का यूज करने के लिए बीटा टेस्टर को इनवाइट किया गया है.
ये भी पढ़ें, सावधान! कहीं कोई आपके नाम से तो नहीं कर रहा SIM यूज, इस तरह से करें पता
WhatsApp पिछले कई महीनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. डिवाइस को जोड़ने के लिए एक नया सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है. यूजर इस फीचर के लॉन्च होने के बाद अपने मेन डिवाइस से दूसरे सभी डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही अपने किसी भी डिवाइस को लिंक या अनलिंक भी कर सकेंगे.