WhatsApp: ये फीचर नोट्स बनाने का आसान तरीका है और WhatsApp पर नोट बनाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) में ढेरों फीचर्स हैं, जो आपके काम आते हैं और इन्हीं में से एक फीचर है, खुद के लिए नोट बनाना.
WhatsApp हमें कई तरह के मैसेज सेंड करने के लिए फीचर देता है. इससे आप ऑडियो, वीडियो, नोट्स, फोटो को आसानी से दूसरे यूजर्स को भेज सकते हैं. इस फीचर की ममद से आप नोट में आप कई जरूरी चीजें लिख सकते हैं.
हालांकि ये फीचर WhatsApp की तरफ से ऑफिशियली जारी नहीं किया गया है.
वहीं ये खास फीचर दूसरे मैसेजिंग ऐप में भी मौजूद है. ये नोट्स बनाने का आसान तरीका है और WhatsApp पर नोट बनाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
ये भी पढ़ें: Netflix पर फ्री में देखें अपनी पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज, ये रहा आसान तरीका
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या पीसी में ब्राउजर ओपन करें. ब्राउजर के एड्रेस बार में wa.me// और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें. ये नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में होना चाहिए.
इस फॉर्मेट में wa.me//91xxxxxxxxxx एड्रेस बार में डालें. फिर एक प्रांप्ट आएगा. इस प्रांप्ट में WhatsApp ओपन करने का नोटिफिकेशन आएगा. इसे फॉलो करने के बाद आपकी चैट ओपन हो जाएगी और आपकी डीपी भी दिखेगी. इसके बाद आप खुद को कोई भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें आप कोई नोट भी भेज सकते हैं.