WhatsApp से शेयर कर सकेंगे बड़ी से बड़ी फाइल, ला रहा है एंड्रॉइड Quick Share जैसा फीचर
Advertisement
trendingNow12071761

WhatsApp से शेयर कर सकेंगे बड़ी से बड़ी फाइल, ला रहा है एंड्रॉइड Quick Share जैसा फीचर

WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे पास के दोस्तों के साथ आसानी से फाइल शेयर की जा सकेगी. ये नया फीचर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके काम करेगा, जिसे उन्होंने WhatsApp के लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट में छिपा कर रखा है.

WhatsApp से शेयर कर सकेंगे बड़ी से बड़ी फाइल, ला रहा है एंड्रॉइड Quick Share जैसा फीचर

Google और Samsung ने हाल ही में एंड्रॉइड के डिफ़ॉल्ट फाइल-शेयरिंग सिस्टम, Nearby Share, को अपग्रेड करके इसका नाम बदलकर Quick Share रख दिया है. यह नया फीचर एंड्रॉइड फोन और क्रोम ओएस और विंडोज इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर के बीच आसानी से फाइल शेयरिंग की अनुमति देगा. इसी बीच, WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे पास के दोस्तों के साथ आसानी से फाइल शेयर की जा सकेगी. ये नया फीचर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके काम करेगा, जिसे उन्होंने WhatsApp के लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट में छिपा कर रखा है.

2GB तक की फाइल कर सकेंगे ट्रांसफर

इस फीचर से आप अपने आस-पास के दोस्तों को 2GB तक की फाइल भेज सकते हैं, वो भी जल्दी और आसानी से. अब चैट में फाइल भेजने या क्लाउड स्टोरेज का झंझट नहीं. ध्यान रहे, दोनों को ही WhatsApp के "फाइल शेयर" वाले हिस्से में रहना होगा, तब तक जब तक फाइल भेजने का काम पूरा नहीं हो जाता.

fallback

शेक करना होगा फोन

इस नए तरीके से भी फाइल भेजने का काम उतना ही सुरक्षित रहेगा, जितना कि WhatsApp में आमतौर पर होता है. इसका मतलब ये कि कोई बाहरी व्यक्ति झांक नहीं पाएगा. मजेदार बात ये है कि फाइल भेजने के लिए दोनों को अपने-अपने फोन जोर से हिलाना होगा, जैसे हाई फाइव दे रहे हों. और सबसे अच्छी बात? इस दौरान किसी का फोन नंबर छिपा रहेगा, वो लोग उसे देख नहीं पाएंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं.

व्हाट्सएप का नया फीचर

हालांकि ये नया WhatsApp फीचर काफी काम का लगता है, लेकिन Google और Samsung के 'Quick Share' फीचर के बाद थोड़ा उबाऊ सा भी लगता है. पर अगर ये सभी iOS और Android दोनों फोन पर काम करेगा, तो वाकई गेम-चेंजर साबित हो सकता है. वरना, दूसरे प्लेटफॉर्म पहले से ही अच्छे तरीके दे रहे हैं फाइल भेजने के लिए.

जोड़े ये 4 फीचर्स

WhatsApp ने चैनलों के लिए चार नए फीचर्स जोड़े हैं. अब आप चैनल में पोल बना सकते हैं, वॉइस मैसेज भेज सकते हैं, एक से ज्यादा एडमिन रख सकते हैं और अपने फॉलोअर्स चैनल अपडेट को अपने स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं. ये नए फीचर्स चैनलों को और भी मजेदार और इंटरेक्टिव बनाएंगे.

Trending news