Whatsapp पर बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है 'दोस्त'? बिना Block किए ऐसे पाएं छुटकारा; जानिए आसान Trick
Advertisement

Whatsapp पर बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है 'दोस्त'? बिना Block किए ऐसे पाएं छुटकारा; जानिए आसान Trick

Whatsapp पर रोज-रोज आने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज से परेशान हो गए हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आप बिना ब्लॉक किए परेशान करने वाले फ्रेंड को आर्काइव कर सकते हैं. बस फॉलो करें ये स्टेप्स...

Whatsapp पर बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है 'दोस्त'? बिना Block किए ऐसे पाएं छुटकारा; जानिए आसान Trick

नई दिल्ली. वॉट्सएप (Whatsapp) पर कई ऐसे दोस्त हैं, जो बेवजह रोज-रोज गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं और परेशान करते हैं. क्या आप भी ऐसे दोस्तों से छुटकारा पाना चाहते हैं? बिना ब्लॉक किए यूजर्स आसानी से किसी भी यूजर को इग्नोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में आर्काइव्ड चैट फीचर का रीपैकेज्ड वर्जन पेश किया है. मैसेजिंग फीचर अब यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट को हमेशा के लिए म्यूट करने देता है. अगर आप बोरिंग मैसेज से परेशान आ गए हैं, तो उनको आर्काइव में डाल सकते हैं. जिससे आप बार-बार परेशान नहीं होंगे.

  1. बिना ब्लॉक किए यूजर्स आसानी से किसी भी यूजर को इग्नोर कर सकते हैं.
  2. हाल ही में आर्काइव्ड चैट फीचर का रीपैकेज्ड वर्जन पेश किया है.
  3. मैसेजिंग फीचर अब यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट को हमेशा के लिए म्यूट करने देता है.

Whatsapp पर किसी को हमेशा के लिए म्यूट कैसे करें:

स्टेप 1: वॉट्सएप ऐप को अपडेट करें.
स्टेप 2: मैसेज प्लेटफॉर्म को ओपन करें.
स्टेप 3: परेशान करने वाले कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें. (आप कितने भी कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं.)
स्टेप 4: एंड्रॉयड यूजर, कॉन्टैक्ट को लंबे समय तक दबाए रखें. आईओएस यूजर्स भी ऐसे ही करें.
स्टेप 5: आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर, कॉन्टैक्ट को आर्काइव किया जा सकता है.

Whatsapp पर आर्काइव्ड कॉन्टैक्ट्स कैसे खोजें

स्टेप 1: वॉट्सएप ओपन करें.
स्टेप 2: आईओएस और एंड्रॉइड के लिए वॉट्सएप होम स्क्रीन के ठीक ऊपर आर्काइव चैट सेक्शन दिखाता है.
स्टेप 3: आर्काइव्ड चैट को खोजने के लिए, बस वहां के विकल्प पर क्लिक करें. 

Whatsapp पर कॉन्टैक्ट्स को अनआर्काइव कैसे करें

स्टेप 1: अपने Android फ़ोन, iPhone पर WhatsApp ऐप खोलें.
स्टेप 2: होमस्क्रीन के शीर्ष पर आर्काइव सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: जिस कॉन्टैक्ट को आप अनआर्काइव करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें और वहां के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Trending news