Whatsapp पर Status लगाने वालों के लिए आ रहा है नया फीचर, अब ज्यादा लोग देख सकेंगे आपकी Photo और Video
Advertisement
trendingNow1964125

Whatsapp पर Status लगाने वालों के लिए आ रहा है नया फीचर, अब ज्यादा लोग देख सकेंगे आपकी Photo और Video

व्हाट्सएप ने पिछले कुछ समय में कई अपडेट्स जारी किये हैं. अब वह फिर एक नया अपडेट लेकर आ रहा है. आइये उसके बारे में और जानें..

प्रतीकात्मक फोटो| Photo Credit: TheVerge

नई दिल्ली. आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल फोन है और उस मोबाइल फोन में सोशल मीडिया एप्स. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर.. सोशल मीडिया एप्लिकेशन्स की यह लिस्ट बहुत लम्बी है. इन एप्स के चर्चा में रहने का कारण उनमें लगातार किये जा रहे अपडेट्स भी हैं. खबरों की मानें तो व्हाट्सएप एक ऐसा अपडेट लेकर आ रहा है जो यूजर्स को काफी कुछ इंस्टाग्राम के फीचर जैसा लग सकता है. आइये जानते हैं कि क्या होने वाला है यह अपडेट..

  1. खबरों की मानें तो व्हाट्सएप एक नया अपडेट लेकर आ रहा है
  2. यह अपडेट यूजर द्वारा लगाए जाने वाले स्टेटस और स्टिकर्स से जुड़ा होगा
  3. इस अपडेट से लोगों को इंस्टाग्राम की याद आ सकती है

व्हाट्सएप बनेगा इंस्टाग्राम 

व्हाट्सएप का नया अपडेट मुख्य रूप से व्हाट्सएप पर लगने वाले 24 घंटे के स्टेटस से संबंधित है. वेब डाटा इनफो का यह कहना है कि इस अपडेट के बाद एक यूजर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के बाद भी उसे एडिट कर सकेगा. जो प्रमुख बदलाव होगा वह यह होगा कि यदि कोई यूजर स्टेटस लगाता है, तो उसकी प्रोफाइल फोटो के इर्द-गिर्द एक हरे रंग का गोला बना हुआ दिखेगा जो इस बात का संकेत होगा कि यूजर ने स्टेटस लगाया है.

इस पर क्लिक करने से कोई भी उस यूजर का स्टेटस देख सकेगा. प्रोफाइल फोटो के इर्द-गिर्द बनने वाला यह गोला आपको इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर की याद दिलाएगा. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर लगाया गया स्टेटस 24 घंटों बाद गायब हो जाता है. 

VIDEO

व्हाट्सएप का स्टिकर सजेशन 

स्टेटस से जुड़े बदलावों के साथ-साथ व्हाट्सएप एक और नये फीचर को अपने यूजर्स तक लाने की तैयारी कर रहा है जिसका नाम है स्टिकर सजेशन. यूजर जब भी टाइप कर रहा होगा, यह फीचर उसके शब्दों के हिसाब से उसे स्टिकर के सुझाव देता रहेगा. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इसे जल्द ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

Trending news