WhatsApp के लाइव लोकेशन की इन खासियत के बारे में नहीं जानते होंगे, ऐसे करिए इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1935142

WhatsApp के लाइव लोकेशन की इन खासियत के बारे में नहीं जानते होंगे, ऐसे करिए इस्तेमाल

कहीं आने-जाने के लिए WhatsApp लाइव लोकेशन कितना हेल्प करता है और इसेक कितने फायदे हैं ये आज हम आपको बता रहे हैं. यह फीचर शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड है.

WhatsApp के लाइव लोकेशन की इन खासियत के बारे में नहीं जानते होंगे, ऐसे करिए इस्तेमाल

नई दिल्ली: किसी भी अनजान गंतव्य तक जाने के लिए अमूमन हम Google Maps का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यदि हम अपने किसी परिचित, दोस्त के यहां जा रहे हो तो उससे WhatsApp लोकेशन शेयर करवा हम बिलकुल उसके घर पर पहुंच सकते हैं. यह फीचर बेहद काम है. कोरोना के दौर में तो इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है. 

तय समय के लिए लोकेशन शेयर करें
लाइव लोकेशन फीचर की मदद से आप तय समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन अपनी किसी चैट या ग्रुप चैट के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप जितने समय के लिए अपने संपर्कों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करना चाहें, उतना समय चुन सकते हैं. 

किसी भी समय बंद कर सकते हैं लाइव लोकेशन शेयर करना
आप किसी भी समय अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं. शेयरिंग बंद करने या तय समय खत्म होने के बाद, आपकी लाइव लोकेशन शेयर नहीं की जाएगी. 

दिखेगी फोटो
आपने जिन लोगों के साथ लाइव लोकेशन शेयर की है, उन्हें आपकी लोकेशन एक छोटी सी फोटो के रूप में दिखेगी. वे उस फोटो पर टैप करके आपकी पिछली बार अपडेट की गई लोकेशन देख सकते हैं.

फीचर है सिक्योर
यह फीचर शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड है, जिसका मतलब है कि जिन लोगों के साथ आपने अपनी लाइव लोकेशन शेयर की थी उन लोगों के अलावा कोई भी आपकी लोकेशन नहीं देख सकता है.

ये भी पढ़ें, Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये Apps चुरा रहे Facebook का लॉग-इन और पासवर्ड

ऐसे करें शेयर
-अपने फोन की सेटिंग में जाएं
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं  खोलें. वहां  बेहतर विकल्प  दिखाई देगा 
-WhatsApp ऑन करें पर जाकर WhatsApp के लिए अपनी लोकेशन की परमिशन ऑन करें. 
कोई चैट या ग्रुप चैट खोलें.
-अटैच करें, लोकेशन, लाइव लोकेशन शेयर करें पर टैप करें.
-आप जितने समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उतना समय चुनें. चुने गए समय तक ही आपकी लाइव लोकेशन शेयर की जाएगी, उसके बाद शेयरिंग बंद हो जाएगी. या फिर आप चाहें, तो कोई मैसेज भी लिख सकते हैं.

Trending news