iOS 18.2 Software Update: लोगों ने अब दूसरे आईफोन सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 के बारे में बातें करना शुरू कर दिया है. इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि ऐप्पल दूसरे सॉफ्टवेयर अपडेट को कब रिलीज कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Apple iOS Update: आईओएस अपडेट iPhone के लिए नए फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा अपडेट्स लेकर आता है. हर नए अपडेट के साथ Apple आपके आईफोन के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नई चीजें जोड़ता रहता है. हाल ही में Apple ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.1 को लॉन्च किया था, जिसमें कुछ AI फीचर्स शामिल थे. इस सॉफ्टवेयर अपडेट को आए कुछ ही समय बीता था कि लोगों ने अब दूसरे आईफोन सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 के बारे में बातें करना शुरू कर दिया है. इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि ऐप्पल दूसरे सॉफ्टवेयर अपडेट को कब रिलीज कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कब लॉन्च होगा iOS 18.2 अपडेट?
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक कंपनी अगले सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 को दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है. गुरमन ने अपने लेटेस्ट पावरऑन न्यूजलेटर में कहा कि "iOS 18.2 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, जिसमें ऐप्पल इंटेलिजेंस में बड़े सुधार शामिल हैं, दिसंबर की शुरुआत में 2 दिसंबर को आने की संभावना है. किसी अप्रत्याशित देरी को छोड़कर." गुरमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसके बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया है.
iOS 18.2 which includes major improvements to Apple Intelligence is likely to arrive the week of Dec. 2 barring any unexpected delays. https://t.co/lV7utma9uK
Mark Gurman markgurman November 3 2024
यह भी पढ़ें - WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग को किया और बेहतर, जोड़ा यह कमाल का फीचर, जानें कैसे करें यूज
iOS 18.2 में क्या कुछ हो सकता है खास?
ऐसा बताया जा रहा है कि iOS 18.2 सॉफ्टवेयर अपडेट को ऐप्पल इंटेलिजेंस में बड़े सुधारों के साथ आने वाला है. इसमें चैटजीपीटी चैटबॉट इंटीग्रेशन, इमेज प्लेग्राउंड ऐप और जेनमोजी शामिल है. इसके साथ ही कि दिसंबर में आने वाला iOS 18.2 सॉफ्टवेयर अपडेट अमेरिकन वर्जन की इंग्लिश के अलावा कई और तरह के वर्नज की पेशकश करेगा.
यह भी पढ़ें - SBI यूजर्स सावधान, WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो भूलकर भी न करें क्लिक, लग जाएगी चपत