Facebook, Instagram, Twitter पर भारतीय छुपा रहे हैं अपनी असल पहचान, लेकिन क्यों?
Advertisement
trendingNow1805634

Facebook, Instagram, Twitter पर भारतीय छुपा रहे हैं अपनी असल पहचान, लेकिन क्यों?

भारतीय अब सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छुपाना चाहते हैं. हर तीन में से एक व्यक्ति ने माना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बना रखी है. लोगों का कहना है कि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सिक्रेट रखना चहते हैं. 

Facebook, Instagram, Twitter पर भारतीय छुपा रहे हैं अपनी असल पहचान, लेकिन क्यों?

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आम तौर पर लोगों में अपनी अच्छी से अच्छी फोटो या वीडियो डालने की होड़ रहती है. लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें पहचानें, लेकिन हाल ही में हु्ई एक स्टडी में सामने आया है कि लोग फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी असल पहचान छुपाना चाह रहे हैं. 

  1. सोशल मीडिया पर लोग छुपा रहे हैं अपनी पहचान
  2. सीक्रेट काम करने के लिए बनाते हैं फेक प्रोफाइल
  3. 59 % लोगों को है समाज का डर
  4.  

1240 लोगों पर हुआ सर्वे

1240 लोगों पर किए गए इस सर्वे में सामने आया है लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना असली नाम, फोटो, और निजी जानकारी शेयर करने से बचना चाहते हैं. ये सुनने में अजीब जरूर लगेगा कि बिना नाम और फोटो वाली प्रोफाइल कैसी लगेगी लेकिन स्टडी के नतीजे तो यही बता रहे हैं कि लोग अपने असली नाम या फोटो की जगह किसी और नाम से प्रोफाइल बनाना चाहते हैं.

हर 3 में से एक व्यक्ति ने बनाई फेक प्रोफाइल

मशहूर साइबर सिक्योरिटी कंपनी कैपरस्की (Kapersky) द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक 76 % भारतीय यूजर्स फेसबुक (Facebook) पर अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहते. इसके अलावा यूट्यूब (Youtube) पर 60%, इंस्टाग्राम (Instagram) पर 47%, और ट्विटर (Twitter) पर 28% यूजर्स अपना असली नाम और फोटो छुपा कर रखना चाहते हैं. इतना ही नहीं, एशिया पैसेफिक क्षेत्र के हर तीन में से एक व्यक्ति ने माना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बना रखी है. 

ये भी पढ़ें: Facebook को अगर मिली इस केस में हार तो बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram

क्यों छुपाना चाहते हैं लोग अपनी पहचान?

रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों पर सर्वे किया गया उनमें से 59% लोगों का कहना है कि वो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए सोशल मीडिया पर किसी और नाम के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. इन लोगों को लगता है कि ऐसा करने से वे बिना किसी डर के अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इनमें से 53 लोग कुछ सीक्रेट काम करने के लिए फेक अकाउंट बनाना चाहते हैं. इन लोगों का कहना है कि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं बताना चाहते कि वो क्या कर रहे हैं.

VIDEO

Trending news