Facebook को अगर मिली इस केस में हार तो बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram
Advertisement
trendingNow1804330

Facebook को अगर मिली इस केस में हार तो बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram

फेसबुक (Facebook) पर सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अपना एकाधिकार जमाने का आरोप लगा है और अगर इस केस में हार मिलती है तो व्हाट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) को बेचना पड़ सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

न्यूयॉर्क: फेसबुक (Facebook) को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) को बेचना पड़ सकता है. दरअसल, फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है और उस पर केस दर्ज किया गया है. अगर फेसबुक की इस केस में हार हुई तो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम उसके हाथ से निकल सकते हैं.

  1. फेसबुक पर प्रतिस्पर्धा को खत्म करने का आरोप
  2. उपभोक्ता सुरक्षा नियामक ने दर्ज किया केस
  3. इंस्टा-व्हाट्सऐप बेचने से हो सकता है बड़ा नुकसान

किसने दर्ज किया है केस

अमेरिका में उपभोक्ता सुरक्षा नियामक (FTC) ने फेसबुक (Facebook) पर लैंडमार्क एंटीट्रस्ट कानून (Landmark Antitrust Act) के तहत केस दर्ज किया है. इसमें फेसबुक पर आरोप लगा है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को खरीदकर सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अपना एकाधिकार जमाना चाहता है.

इंस्टा-व्हाट्सऐप के लिए खर्च की मोटी रकम

बता दें कि फेसबुक ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च की थी. कंपनी ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 5362 करोड़ रुपये और साल 2014 में व्हाट्सऐप को 1.65 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था.

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- Instagram में आया एक धांसू फीचर, अब Live Room होगा और भी शानदार

फेसबुक को बांटना पड़ सकता है बिजनेस

उपभोक्ता सुरक्षा नियामक (FTC) ने अपनी याचिका में कहा है कि पहले भी फेसबुक की इस डील का मामला नियामकों के सामने आया था, तब ये सौदे प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये सौदे बाजार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए खतरा हैं. याचिका में कहा गया है कि फेसबुक अपने कारोबार को दो हिस्सों में बांट दे.

क्या हो सकता है फेसबुक को नुकसान

फेसबुक को केस हारने की स्थिति में इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को बेचना पड़ सकता है, जिससे कंपनी की लॉन्गटर्म वैल्यू खत्म हो जाएगी. बता दें कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से फेसबुक की आमदनी काफी बढ़ी है और इसी के दम पर कंपनी डिजिटल कॉमर्स में उतर रही है. यदि ये दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से अलग होते हैं तो उसके ई-कामर्स का दिग्गज बनने के आसार कम हो जाएंगे.

Trending news