Smartphone Microphone Grill: अगर स्मार्टफोन को ध्यान से देखें तो आपको नीचे और ऊपर की तरफ एक छेद दिखाई देगा. कई लोगों को लगता है कि यह माइक्रोफोन होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. इस छेद को माइक्रोफोन ग्रिल कहा जाता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone Tips And Tricks: आज के समय में ज्यादातर लोग माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर स्मार्टफोन को ध्यान से देखें तो आपको नीचे और ऊपर की तरफ एक छेद दिखाई देगा. कई लोगों को लगता है कि यह माइक्रोफोन होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. इस छेद को माइक्रोफोन ग्रिल कहा जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या होता है. आपको बता दें कि मेन माइक्रोफोन के साथ मिलकर काम करता है और आसपास के शोर को कम करता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
माइक्रोफोन ग्रिल का काम क्या होता है?
साउंड को अंदर लेना - जब आप बात करते हैं या कोई ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं, तो साउंड वेव्स इन छेदों से गुजरकर माइक्रोफोन तक पहुंचती हैं.
धूल और गंदगी से सुरक्षा - ये ग्रिल माइक्रोफोन को धूल, गंदगी और नमी से बचाती हैं, जिससे माइक्रोफोन की उम्र लंबी होती है और आवाज की गुणवत्ता भी अच्छी रहती है.
आवाज को साफ करना - कुछ ग्रिल्स में छोटे-छोटे फिल्टर भी होते हैं जो आवाज को साफ करते हैं. इससे बैकग्राउंड नॉइज कम होता है और आवाज स्पष्ट सुनाई देती है.
यह भी पढ़ें - बिना बिजली के 4 घंटे चलता है ये बल्ब, अब लाइट जाने की टेंशन ही खत्म
कहां-कहां होते हैं माइक्रोफोन?
आपके स्मार्टफोन में एक से ज्यादा माइक्रोफोन हो सकते हैं. ये अलग-अलग जगहों पर होते हैं जैसे:
नीचे की तरफ - आमतौर पर कॉलिंग के लिए होता है.
ऊपर की तरफ - वीडियो कॉलिंग या ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए होता है.
क्यों जरूरी है माइक्रोफोन ग्रिल?
साउंड क्वालिटी - माइक्रोफोन ग्रिल साउंड क्वालिटी को अच्छा करती है. माइक्रोफोन ग्रिल के बिना आवाज खराब या धुंधली आ सकती है.
माइक्रोफोन की सुरक्षा - यह ग्रिल माइक्रोफोन को खराब होने से बचाती है.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani लाए Jio का ऐसा प्लान जो कम कीमत में दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स
अगर माइक्रोफोन ग्रिल खराब हो जाए तो क्या होगा?
अगर फोन में माइक्रोफोन ग्रिल खराब हो जाए तो आवाज कम आएगी. यूजर को आवाज धीमी या कम स्पष्ट सुनाई देगी. साथ ही बैकग्राउंड नॉइस ज्यादा होगी. यूजर को आस-पास की आवाजें ज्यादा सुनाई देंगी, जिससे बात करने में परेशानी होगी. अगर आपके फोन की माइक्रोफोन ग्रिल खराब हो गई है तो सर्विस सेंटर या किसी भरोसेमंद मोबाइल रिपेयर शॉप पर जाना चाहिए. वहां इसे ठीक करवा सकते हैं.