FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) है जिसे बेंगलुरु बेस्ड मोबाइल गेम्स और इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट कंपनी 'nCORE ने तैयार किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कुछ समय पहले जब भारत सरकार ने PUBG को देश में बैन कर दिया था, तो उस वक्त ये किसी बड़े जोखिम की तरह लग रहा था. वजह साफ थी कि PUBG देश के अधिकांश युवाओं द्वारा खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक था. राष्ट्रवाद की बयार आत्मनिर्भर भारत के इस दौर में इसकी काट के लिए एक नया गेम लॉन्च करने का ऐलान हुआ था, जिसे PUBG का विकल्प माना जा रहा था.
पिछले महीने दशहरे के त्योहार के दिन स्वदेशी ऑनलाइन गेम का टीजर लॉन्च हुआ था. तब ग्राफिक्स और उसकी थीम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी. टीजर रीलीज के दौरान नवंबर महीने की किसी तारीख को इसकी लॉन्चिंग के कयास लग रहे थे. गौरतलब है कि इस गेम को लेकर पूरे देशभर में चर्चा चल रही है जिसे FAU-G नाम दिया गया था.
Full form of FAU-G
देशी गेम FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) है. ये एक वार गेम होगा जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा.
'भारत के वीर' ट्रस्ट को दान
FAU-G, बेंगलुरु बेस्ड मोबाइल गेम्स और इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट कंपनी 'nCORE ने तैयार किया गया है. अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट में बताया कि इसे खेलने वाले खिलाड़ी देश के लिए शहादत देने वाले जवानों से सीख भी ले सकेंगे. इस खेल से होने वाली आय का बीस फीसदी हिस्सा 'भारत के वीर' ट्रस्ट (‘Bharat Ke Veer’ trust) में दिया जाएगा.
युद्ध क्षेत्र से मतलब
माना जा रहा है कि इस गेम में युद्ध जैसी स्थितियां यानी चुनौतियां और टास्क हो सकते हैं. खबरें ये भी हैं कि FAU-G का पहला चरण देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र लद्दाख की गलवान घाटी में बरकरार तनावपूर्ण स्थिति पर बेस्ड होगा. गौरतलब है कि अगस्त महीने में, गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनावपूर्ण गतिरोध के दौरान बीस भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके परिणामस्वरूप देशभर में चीन के विरोध में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. इसी दौरान भारत सरकार ने ताबड़तोड़ तकनीकि कार्रवाई करते हुए कई चीनी एप्स को देश में बैन कर दिया था.
रिलीज का इंतजार
दशहरा के आसपास ट्रेलर की घोषणा होने के साथ, अटकलें लग रहीं थी कि इस खेल को दीपावली के आसपास या उसके बाद लॉन्च किया जा सकता है, हांलाकि अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
LIVE TV