कंपनी के अनुसार Xiaomi Mi स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें यूजर्स को 16MP की सेल्फी कैमरा है. फोन 6GB / 8GB RAM ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. मोबाइल में 5G चिपसेट भी दिया जा रहा है ताकि गेम खेलने वालों को ज्यादा बेहतर क्वालिटी मिल सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही अब नए स्मार्टफोन्स भी बाजार में उतरने लगे हैं. चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i आज लॉन्च कर दिया है. दोपहर 12 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा की गई.
Xiaomi Mi 10i को 5 जनवरी को ही लॉन्च कर दिया गया. यह कंपनी के Mi 10 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है जिसे भारत में पेश किया गया है. Mi 10 और Mi 10T को पहले ही भारत में लॉन्च किया जा चुका है. Mi 10 सीरीज के अन्य मॉडल्स की तरह ही इसे भी 108MP कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है.
कंपनी के अनुसार Xiaomi Mi स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें यूजर्स को 16MP की सेल्फी कैमरा है. फोन 6GB / 8GB RAM ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. मोबाइल में 5G चिपसेट भी दिया जा रहा है ताकि गेम खेलने वालों को ज्यादा बेहतर क्वालिटी मिल सके. साथ ही खास सुरक्षा के लिए A-class temperature modulation दिया गया है जो 11 temperature sensors से लैस है.
कंपनी ने 6GB RAM/64GB मैमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये रखी है. इसी तरह 128जीबी मैमोरी वाली हैंडसेट की कीमत 21,999 रुपये है. शाओमी ने 8GB RAM और 128GB मैमोरी वाली स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये रखी है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp में अपनी Profile को आसानी से छिपाएं, कोई Screenshot भी नहीं ले पाएगा
पिछले दिनों सामने आए लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो Xiaomi Mi 1oi 5G को चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 5G के रीब्रांड वेरिएंट के तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में Mi 1oi को Mi 1oT का डाउनग्रेड वर्जन भी कहा जा रहा है. फोन के अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.7 इंच के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,820mAh की बैटरी दी जा सकी है. साथ ही, ये 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा.
VIDEO