Zomato के नए फीचर से सस्ता मिलेगा खाना! किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर तो मिलेगा जबरदस्त Offer
Advertisement
trendingNow12509070

Zomato के नए फीचर से सस्ता मिलेगा खाना! किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर तो मिलेगा जबरदस्त Offer

Zomato ने एक नया फीचर शुरू किया है. अब लोग रद्द किए गए ऑर्डर को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फीचर का नाम फूड रेस्क्यू है और इसे खाने की बर्बादी कम करने के लिए बनाया गया है. 

Zomato के नए फीचर से सस्ता मिलेगा खाना! किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर तो मिलेगा जबरदस्त Offer

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने एक नया फीचर शुरू किया है. अब लोग रद्द किए गए ऑर्डर को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फीचर का नाम फूड रेस्क्यू है और इसे खाने की बर्बादी कम करने के लिए बनाया गया है. Zomato के सीईओ दीपेंदर गोयल ने एक्स पर लिखा कि उनकी कंपनी लोगों को ऑर्डर रद्द करने के लिए नहीं कहती क्योंकि इससे बहुत सारा खाना बर्बाद होता है.

उन्होंने बताया कि चार लाख से ज्यादा अच्छे-अच्छे ऑर्डर लोग Zomato पर कैंसिल कर देते हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज से, हम एक नया फीचर शुरू कर रहे हैं - फूड रेस्क्यू. अब, कैंसिल किए गए ऑर्डर पास के लोगों को दिखाई देंगे, जो उन्हें बहुत कम कीमत पर ले सकते हैं. ये ऑर्डर पूरी तरह से सही होंगे, उनकी पैकिंग भी वैसी ही होगी, और ये कुछ ही मिनटों में पहुंच जाएंगे.'

 

 

3KM में होगा डिलीवर

जिस जगह पर ऑर्डर कैंसिल हुआ है, उसके आस-पास 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को ऐप पर ये ऑर्डर दिखाई देगा. ताज़ा खाना मिलने के लिए, इस ऑर्डर को लेने का मौका कुछ ही मिनटों के लिए रहेगा.

डिलीवरी पार्टनर को पूरे रास्ते का पैसा मिलेगा, यानी जब वो ऑर्डर लेने गया था, तब से लेकर जब वो नए ग्राहक को देगा, तब तक का पूरा पैसा. अगर आपके पास कोई रद्द हुआ ऑर्डर है, तो वो आपके ऐप के होम पेज पर दिखाई देगा. नए ऑर्डर देखने के लिए होम पेज को रिफ्रेश करें.

TAGS

Trending news