Bigg Boss 16: ना Priyanka-ना Sumbul हैं 'नागिन', Krushna Abhishek ने खोला राज, नाम जानकर बिल्कुल नहीं उड़ेंगे होश!
Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 New Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने जमकर इस सीजन के सभी फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट का एंटरटेनमेंट किया. सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि कृष्णा ने जमकर कंटेस्टेंट्स को रोस्ट भी किया.
Trending Photos

Bigg Boss 16 Finale Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारे एंटरटेनमेंट का तड़का लगा. बिग बॉस के घर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने एंट्री ली थी और जमकर सभी कंटेस्टेंट्स को हंसासा. मस्ती-मजाक के साथ-साथ कॉमेडियन कृष्णा (Krushna Abhishek Bigg Boss) ने कंटेस्टेंट्स पर खूब कटाक्ष भी साधे. कभी प्रियंका (Priyanka Choudhary) तो कभी शालीन (Shalin Bhanot) को रोस्ट करने के बाद कृष्णा ने अर्चना गौतम को नागिन बता डाला...