Bigg Boss OTT 2: अब Nawazuddin Siddiqui की बीवी होंगी बिग बॉस से बाहर! घरवालों ने लटका दी नॉमिनेशन की तलवार
Advertisement
trendingNow11754526

Bigg Boss OTT 2: अब Nawazuddin Siddiqui की बीवी होंगी बिग बॉस से बाहर! घरवालों ने लटका दी नॉमिनेशन की तलवार

Bigg Boss OTT 2 Aaliya Siddiqui: बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बीवी आलिया सिद्दीकी पर लटक गई है. आलिया सिद्दीकी के साथ-साथ जिया शंकर भी नॉमिनेट हुई हैं.

आलिया सिद्दीकी

Bigg Boss OTT 2 Latest Episode: बिग बॉस ओटीटी 2 में पहले एविक्शन के बाद अब दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन भी हो गए हैं. जी हां...इस हफ्ते बिग बॉस के घरवालों ने नॉमिनेशन की तलवार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बीवी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) और जिया शंकर पर लटकाई है. दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद आलिया सिद्दीकी बुरी तरह से बिफर गईं और उन्होंने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) पर जमकर अपनी खुन्नस निकाली. 

क्या इस हफ्ते आलिया सिद्दीकी हो जाएंगी घर से बाहर?

बिग बॉस ओटीटी 2 के रविवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने पलक पुरस्वानी को शो से बाहर का रास्ता दिखाया. पलक पुरस्वानी के एविक्शन के बाद साथ ही दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी कर दी गई. नॉमिनेशन में घरवालों ने आलिया सिद्दीकी को यह कहकर नॉमिनेट किया कि वह अपना रियल साइड छिपा रही हैं और पर्सनल लाइफ शेयर करके सहानुभूति ले रही हैं. नॉमिनेशन के बाद जहां एक तरफ आलिया सिद्दीकी ने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) पर ताना कसा तो वहीं दूसरी तरफ जिया शंकर (Jiya Shankar) तो फूट-फूटकर रोने लगीं. 

सलमान ने लगाई आलिया की क्लास!

बिग बॉस ओटीटी 2 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss OTT  2) ने आलिया सिद्दीकी की जमकर क्लास भी लगाई. सलमान खान ने आलिया से कहा- आप जिस तरह से हर किसी को पकड़-पकड़ अपनी लाइफ के बारे में बात कर रही हैं, उसमें किसी को इंटरेस्ट नहीं है. आप पहले ही काफी बात कर चुकी हैं, अब वह इस शो में नहीं होने का...सलमान ने साथ ही कहा, पति, सास, ननद, ससुर की बातें यहां नहीं होनी हैं. बता दें, बिग बॉस के पहले ही हफ्ते में आलिया सिद्दीकी की बेबिका धुर्वे से जमकर लड़ाई हो चुकी है, जिसके बाद आलिया ने रोते हुए बिग बॉस को निकालने के लिए भी कह दिया था. 

Trending news