उसके अंदर एटीट्यूड आ गया है..Kapil Sharma के लिए ये क्या बोल बैठे Krushna Abhishek, शो में होगी वापसी!
topStories1hindi1547881

उसके अंदर एटीट्यूड आ गया है..Kapil Sharma के लिए ये क्या बोल बैठे Krushna Abhishek, शो में होगी वापसी!

Krushna Abhishek and Kapil Sharma: कृष्णा अभिषेक इस बार द कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं बने थे जिसके बाद खबर आई थी कि कपिल और उनके बीच कुछ ठीक नहीं है. वहीं अब कृष्णा ने शो और कपिल को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिससे हर कोई हैरान है. 

उसके अंदर एटीट्यूड आ गया है..Kapil Sharma के लिए ये क्या बोल बैठे Krushna Abhishek, शो में होगी वापसी!

Krushna Abhishek News: कृष्णा अभिषेक जितने अच्छे एक्टर हैं उतनी ही जबरदस्त कॉमेडी भी करते हैं. वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तो बेस्ट हैं ही. ऐसे में अगर ये दोनों मिल जाए तो बस फिर क्या कहने. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दोनों की जोड़ी ने खूब कमाल किया लेकिन इस बार के सीजन में कृष्णा शो का हिस्सा नहीं बने. जिसके बाद तमाम तरह की खबरें आई थीं कहा ये भी गया कि कपिल और कृष्णा के बीच कुछ अनबन चल रही हैं हालांकि तब दोनों ने इस पर चुप्पी ही साध रखी थी लेकिन अब कुछ महीनों के बाद कृष्णा ने चुप्पी तोड़ते हुए हैरान करने वाली बातें कही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news