Naagin 7 Viral Promo: एकता कपूर के नागिन में बिग बॉस की चार हसीनाओं की एंट्री! आखिर कौन है नीली नागिन?
Naagin 7 Fake Promo: नागिन 6 के खत्म होने की खबरों के बीच ही अब सामने आ गया है नागिन 7 का प्रोमो भी. जिसे देखकर ऑडियंस का ही नहीं बल्कि खुद एकता कपूर का भी दिमाग हिल बैठा है.
Trending Photos

Naagin 7 promo: नागिन टेलीविजन की एक पॉपुलर सीरीज है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसका ये छठा सीजन चल रहा है जिसमे तेजस्वी प्रकाश लीड रोल प्ले कर रही हैं. खबर है कि जल्द ही ये खत्म होने जा रहा है और शुरूआत होने जा रही है इसकी अगली कड़ी यानि नागिन 7 की. जिसका एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो की खासियत ये है कि इसमें एक नहीं, दो नहीं बल्कि टीवी की 4-4 हसीनाएं एक साथ नजर आ रही हैं. निम्रत कौर आहलूवालिया, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और प्रियंका चाहर चौधरी यानि बिग बॉस में नजर आईं चारों हसीनाएं इस प्रोमो में हैं. जिन्हें देख फैंस का ही नहीं बल्कि एकता कपूर का भी दिमाग चकरा गया है.