Tunisha Sharma Last Rite Ceremony: 20 साल की तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का दुनिया को इस तरह से छोड़कर चले जाने पर किसी का भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है. जहां एक ओर टेलीविजन जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं तुनिषा के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तुनिषा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वो बेसुध हो गई हैं. तुनिषा का मुंबई के गोड़देव शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. तुनिषा को आखिरी बिदाई देने के लिए टेलीविजन की कई दिग्गज हस्तियां श्मशान घाट पहुंचीं. जिसमें कई सितारे रोते-बिलखते नजर आए. फोटोज में देखिए तुनिषा शर्मा के परिवार वालों और उनके दोस्तों की हालत कैसी हो गई.
तुनिषा शर्मा के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से श्मशान घाट लाया गया. ये एंबुलेंस सफेद फूलों से सजी है जिसके फ्रंट पर तुनिषा की फोटो लगी है और उस पर हार चढ़ा हुआ है.
तुनिषा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टेलीविज के कई सितारे पहुंचे. जिनकी आंखे नम दिखी और वो तुनिषा के पार्थिव शरीर को देख फूट-फूटकर रो पड़े.
तुनिषा 'अली बाबा-दास्तान ए-काबुल' सीरियल में नजर आ रही थीं. इसी सीरियल के सेट के मेकअप रूम में एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
ये देखिए तुनिषा के को-एक्टर्स जो इस अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट पहुंचे. इन सितारों की आंखों में तुनिषा को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है. वहीं एक एक्ट्रेस अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और रोती हुई नजर आईं.
तस्वीरों में देखिए एंबुलेंस के अंदर रखा तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर. वहीं फोटोज में तुनिषा की मां भी कुछ दूर बैठे रोती हुई दिखीं.
तुनिषा के पिता की मौत बहुत पहले ही हो गई थीं. तुनिषा पेरेंट्स की इकलौती बेटी थी. ऐसे में तुनिषा का चले जाना उनकी मां के लिए काफी शॉकिंग है.
तुनिषा को इस तरह से देख उनकी मां बेहोश हो गई थीं. जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला. वहीं एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की सारी रस्म तुनिषा के मामा ने पूरी की.
अब देखिए तुनिषा की मां की फोटो. तस्वीरों में तुनिषा की मां बेसुध हाल में नजर आईं. टेलीविजन के कई सितारे तुनिषा की मां को पकड़कर श्मशान घाट के अंदर ले जाते हुए नजर आए.
तुनिषा शर्मा के पार्थिव शरीर को ले जाते हुए लोग.
ट्रेन्डिंग फोटोज़