Rakhi Sawant ने कर ली Lock Upp में बंद होने की तैयारी, पति आदिल खान भी अब तक हैं हवालात में
topStories1hindi1631444

Rakhi Sawant ने कर ली Lock Upp में बंद होने की तैयारी, पति आदिल खान भी अब तक हैं हवालात में

Rakhi Sawant Lock Upp 2: राखी सावंत रियलिटी शो की क्वीन हैं लेकिन पिछले दिनों राखी रील नहीं रीयल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं. लेकिन खबर है कि एक बार फिर वो वापसी करने जा रही हैं और उन्होंने तैयारी कर ली है लॉक अप में बंद होने की.

Rakhi Sawant ने कर ली Lock Upp में बंद होने की तैयारी, पति आदिल खान भी अब तक हैं हवालात में

Lock Upp Season 2: राखी सावंत को यूं ही कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन नहीं कहा जाता. बात रील लाइफ की हो या फिर रीयल की राखी किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी ही रहती हैं. हालांकि बीते दिनों वो रील से रीयल लाइफ में ही सुर्खियों में ही रहीं. पहले मां का निधन और फिर उनका शादीशुदा रिश्ते में उतार चढ़ाव, पति आदिल (Adil) से मिले धोखे से वो टूटी हुईं नजर आई थीं. लेकिन अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) संभली हुईं नजर आ रही हैं और अब खबर है कि जल्द ही वो रियलिटी शो में भी नजर आएंगीं. 


लाइव टीवी

Trending news