Taarak Mehta Ka Ootah Chashmah Episode: गणेश चतुर्थी हो या फिर दिवाली गोकुलधाम में हर त्योहार जोश के साथ मनाया जाता है. इस बार भी वही हो रहा है. लेकिन ये क्या...टप्पू सेना ने तो भिड़े का मूड ही ऑफ कर दिया है.
Trending Photos
Taarak Mehta Ka Ootah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में आजादी का जश्म धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार भी वही होने जा रहा है लेकिन ये क्या त्योहार से पहले ही टप्पू सेना और भिड़े में नई जंग छिड़ गई है. हर बार तो टप्पू सेना हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है लेकिन इस बार सोसायटी में रहने के बजाय सभी ने खंडाला जाने का प्रोग्राम बनाया है जिसे भिड़े ने कर दिया है कैंसिल.
खंडाला जाने की जिद पर अड़ी टप्पू सेना
गणेश चतुर्थी हो या फिर दिवाली गोकुलधाम में हर त्योहार जोश के साथ मनाया जाता है. इस बार भी वही हो रहा है. आजादी के उत्सव स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी में भिड़े लगे हैं. ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय किया जा रहा है लेकिन ये क्या...टप्पू सेना ने तो भिड़े का मूड ही ऑफ कर दिया है क्योंकि टप्पू सेना 15 अगस्त पर सोसायटी में नहीं रहना चाहती बल्कि जाना चाहती है खंडाला पिकनिक पर.
हालांकि भिड़े ने टप्पू सेना को समझाया लेकिन उन्होंने भी साफ कर दिया है कि वो किसी भी हालत में अब मानने वाले नहीं हैं. बल्कि वो खंडाला जाकर ही मानेंगे. अब सवाल ये कि जिम्मेदार टप्पू सेना ने भला ये जिद पकड़ी ही क्यों है. क्योंकि वो ऐसा कभी नहीं करती. त्योहार का आयोजन ही अब तक टप्पू सेना करती आई है तो ऐसे में उन्होंने सोसायटीसे बाहर जाकर 15 अगस्त मनाने का मन बनाया तो आखिर क्यों.
गडा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई चोरी!
वहीं 15 अगस्त से ठीक पहले जेठालाल को एक बड़ा झटका नट्टू काका और बाघा ने दे दिया. उन्होंने फोन करके बताया कि चोरी हो गई और ये सुनते ही चंपक चाचा से लेकर टप्पू तक के होश उड़ गए. क्योंकि उन्हें लगा कि दुकान में चोरी हो गई है लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि चोरी नट्टू काका के गांव के मंदिर में हुई थी.