Pooja Joshi Baby: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ‘वर्षा’ बनी मां, दिया बेटी को जन्म
Advertisement
trendingNow11820365

Pooja Joshi Baby: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ‘वर्षा’ बनी मां, दिया बेटी को जन्म

Pooja Joshi Blessed with Baby Girl: ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में फेमस हुईं पूजा जोशी दूसरी बार भी बेटी की मां बन गई हैं. कुछ समय पहले ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.

 

Pooja Joshi Baby: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ‘वर्षा’ बनी मां, दिया बेटी को जन्म

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Pooja Joshi: टीवी एक्ट्रेस पूजा जोशी (Pooja Joshi) मां बन गई हैं. उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इससे पहले भी वो एक बेटी की मां हैं. पूजा सालों पहले आए ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में अहम किरदार में थीं और इसी शो से वो घर-घर में वर्षा के नाम से फेमस हुईं. आज भी लोग उन्हें उनके रीयल नाम से कम बल्कि रील वाले नाम से ज्यादा जानते हैं. कुछ समय पहले ही मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 

इस फोटोशूट में पूजा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई थीं. अपनी बेटी के साथ भी उन्होंने तस्वीरें शेयर की थीं. 

एक्टिंग से दूर हैं पूजा जोशी

साल 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का आगाज हुआ था जिसमें पूजा जोशी लीड रोल निभाने वालीं हिना खान (अक्षरा) की भाभी के किरदार (वर्षा) में दिखीं. उनके किरदार को भी लोगों ने खूब प्यार दिया और इस शो को भी. इसकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि आज भी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो चल रहा है और लोग इसे देख रहे हैं. लेकिन पूजा जोशी अब शो का हिस्सा नहीं हैं. कई साल पहले ही उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.इस शो के अलावा पूजा जोशी किसी दूसरे शो में कभी नहीं दिखीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Joshi Official (@poojajoshioficial)

2015 में की थी शादी
एक्टिंग छोड़ने के बाद 2015 में पूजा जोशी ने बिजनेसमैन मनीष अरोड़ा संग शादी की और वो पूरी तरह से घर परिवार को ही संभाल रही हैं. शादी के बाद वो एक बेटी की मां बनीं और अब इसी साल उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अब वो मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं पूजा जोशी आज भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और उनके चाहनेवाले वेट कर रहे हैं कि पूजा फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक करें.       
  

 

Trending news