Trending Photos
नई दिल्ली : New Year Celebration: कश्मीर और लद्दाख ऐसी जगहें हैं जहां हर कोई जाना चाहता है. यहां कई सारे आकर्षण के कारण हैं. यहां कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं. आज हम आपको कश्मीर और लद्दाख की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि आप वहां खूब एन्जॉय भी कर सकते हैं.
यह सबसे लोकप्रिय वैकेशन प्लेस है और इसे यूं ही धरती का स्वर्ग नहीं कहा जाता. 2000 से अधिक सालों से यहां का इतिहास ना सिर्फ जानने के लिए रोचक हैं बल्कि यहां कई टेस्टी फूड्स और खूबसूरत जगहें हैं.
लिड्डर नदी और खूबसूरत घाटियों से घिरा हुआ पहलगाम किसी को भी आकर्षित कर सकता है. यहां आप रिवर राफ्टिंग को एन्जॉंय कर सकते हैं. शहर को कवर करने वाले ऊंचे देवदार के पेड़ सुबह के समय एक अद्भुत दृश्य बनाते हैं.
सोनमर्ग को सोने का मैदान भी कहा जाता है. ये जगह कश्मीर की सिनिक ब्यूटी के लिए फेमस है. बर्फ से ढके पहाड़ों, हरी घास के मैदानों और नैचुरल ब्यूटी के साथ सोनमर्ग को स्वर्ग का राजा कहते हैं. यहां आप रिवर राफ्टिंग, जोरबिंग और ट्रेकिंग को एन्जॉय कर सकते हैं.
गुलमर्ग में दुनिया के सबसे बड़े रोपवे के लिए फेमस है. समुद्र तल से जगह लगभग 3979 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस समय मौसम में बर्फबारी को एन्जॉय कर सकते हैं.
जनवरी के महीने में पैंगोंग लेक जादुई लेक से कम नहीं. दिसंबर के अंत में लेक पूरी तरह से बर्फ से जम जाती है. आप यहां कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं. आप यहां होमस्टेज चुन सकते हैं.
सर्दियों में लेह और नुब्रा वैली बर्फ से ढकी होती है. हालांकि इस मौसम में यहां जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां जाना आपके लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं होता. आप यहां होमस्टे और गेस्टहाउस मिल जाएंगे जहां आप न्यू ईयर अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं.
लामायुरु लद्दाख का एक छोटा सा गांव है. ये कारगिल से लेह के बीच ट्रैवल के बीच ब्रेक लेने की जगह है. यहां पुराने मठ है जो कि आपके लिए आकर्षक हो सकते हैं. ऐसे मानते हैं यहां एक झील थी जो कि सूख चुकी है.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में खूब पॉपुलर हो रहा है चीज पनीर, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे दंग