Longest NH: देश का सबसे लंबा हाईवे NH44, आखिर क्यों रहता है पाकिस्तान की नजर में?
Advertisement
trendingNow11340241

Longest NH: देश का सबसे लंबा हाईवे NH44, आखिर क्यों रहता है पाकिस्तान की नजर में?

National Highway: देश का सबसे लंबा हाईवे एनएच 44 दुनिया के सबसे लंबे हाईवेज में से है. ये भारत के सबसे उत्तरी राज्य जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक फैला हुआ है. 

नेशनल हाईवे 44

Longest National Highway: भारत में हाईवे और एक्सप्रेस वे का जाल फैला हुआ है. चाहें कहीं का भी सफर करना हो हाईवे तो मिल ही जाएंगे. उत्तर से लेकर दक्षिण, कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे का जाल फैला हुआ है, इस हाईवे का नाम है NH44. इस नेशनल हाईवे पर हमेशा पाकिस्तान की नजर रहती है. 

नेशनल हाईवे 44

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (National Highway 44) देश के कश्मीर के श्रीनगर से शुरू होकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है. यानि ये हाईवे भारत की पूरी उत्तर से लेकर दक्षिण (South) तक की लंबाई में फैला हुआ है.  NH44 पाकिस्तानी सीमा के काफी करीब है, कुछ इलाकों में तो पाकिस्तान सीमा इससे महज छह किलोमीटर दूर है. इसी वजह से पाकिस्तान इस पर नजर बनाए रखने की कोशिश करता है. NH44 को पहले NH7 के नाम से जाना जाता था. पाकिस्तानी सीमा के करीब होने की वजह से इस हाईवे पर पठानकोट तक भारतीय सेना की कड़ी निगरानी रहती है. NH44 24 घंटे सुरक्षा बलों से घिरा हुआ रहता है. 

कितना लंबा है NH44?

NH44 3745 किलोमीटर लंबा है. ये नेशनल हाईवे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे से 3 गुना ज्यादा लंबा है. NH44 देश के 11 राज्यों से होकर गुजरता है. NH44 जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक से निकलकर तमिलनाडु तक जाता है. ये हाईवे पूरे भारत की सुंदर झलक दिखाता है. ये कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों से लेकर कई राज्यों सुंदर मैदान से होते हुए समुद्री राज्य तमिलनाडू तक जाता है. 

कहां कितना हिस्सा?

NH44 का सबसे ज्यादा हिस्सा तमिलनाडु में है. तमिलनाडु में ये 627 किलोमीटर लंबा है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 504 किमी, तेलंगाना में 504 किमी लंबा हिस्सा है. जम्मू-कश्मीर में 304 किमी, आंध्र प्रदेश में 250 किमी, हाराष्ट्र में 232 किमी, उत्तर प्रदेश में 189 किमी, 184 किमी हरियाणा में, 150 किमी कर्नाटक में और 278 किलोमीटर पंजाब में है. इसका सबसे कम हिस्सा कर्नाटक से होकर गुजरता है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news