कुछ हटकर बितानी हैं छुट्टियां, ये जगहें हैं आपके लिए परफेक्ट
Advertisement
trendingNow11016807

कुछ हटकर बितानी हैं छुट्टियां, ये जगहें हैं आपके लिए परफेक्ट

क्या आप घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? क्या आप ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां बहुत भीड़ ना हो? आज हम आपको देश की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत मशहूर तो नहीं हैं लेकिन बहुत खूबसूरत हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली : छुट्टि‍यों की प्लानिंग करते समय सबसे पहले यही ख्‍याल आता है कि आखिर कहां जाए. जब भी आप किसी डेस्टिनेशन के बारे में प्लान करते हैं तो, या तो आप वहां जा चुके होते हैं या फिर वो बहुत महंगे या भीड़भाड़ वाली जगह होती हैं. यदि आपको भी घूमने जाने का मन है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो आज हम आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहे हैं जहां जाकर आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

  1. दमन और दीव में मना सकते हैं रोमांटिक वेकेशन
  2. खिम्सर राजस्थान के थार मरुस्थल के किनारे पर स्थित है
  3. मौलिन्नोंग एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में जानी जाती है
  4.  
  • गोवा नहीं जाएं दमन और दीव - नवंबर से जनवरी तक गोवा में खूब भीड़ होती है और हर चीज वहां महंगी होती है. ऐसे में आप दमन और दीव की योजना बना सकते हैं. खूबसूरत और साफ बीच और शांति के साथ आप यहां रोमांटिक वेकेशन भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां वॉटर स्पोर्ट्स और घुड़सवारी के साथ कई और एक्टिविटीज भी की जा सकती हैं.
  • मनाली नहीं चकराता - बेहद खूबसूरत और पॉपुलर मनाली में हर कोई जाना चाहता है लेकिन फेस्टिव सीजन में यहां खूब भीड़ होती है. ऐसे में आप चकराता जो कि उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद है, वहां जा सकते हैं. कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग से लेकर ट्रेकिंग तक को आप यहां एन्जॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- काम करते-करते थक चुके हैं तो यहां जरूर जाएं घूमने, बिना मोबाइल मिलेगा सुकून

  • जिम कॉर्बेट नहीं ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में बहुत फेमस है लेकिन हम बात कर रहे हैं ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व की, जो कि महाराष्ट्र में मौजूद है, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की तरह की बहुत आकर्षक है लेकिन यहां बहुत भीड़ नहीं होती.
  • जैसलमेर नहीं खिम्सर गांव - गोल्डन सिटी जैसलमेर बहुत से टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र है. यदि आप जैसलमेर नहीं जा पा रहे तो आप खिम्सर, जो राजस्थान के थार मरुस्थल के किनारे पर स्थित है, में जा सकते हैं. बेहद खूबसूरत इस गांव में सस्ते होटल और भोजनालय हैं. खिम्सर थार रेगिस्तान के शुरुआती बिंदु के रूप में माना जाता है, यहां मिट्टी की झोपड़ियां और गांव का माहौल आपको आकर्षित कर सकता है.
  • दार्जिलिंग नहीं मौलिन्नोंग - माउंट कंचनजंगा के अद्भूत नजारों से भरपूर दार्जिलिंग भारत में एक लोकप्रिय टूरिस्ट् प्लेस है. आप अगर यहां नहीं जाना चाहते तो मेघालय में मौलिन्नोंग जा सकते हैं. यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी. ये जगह एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में जानी जाती है. यहां के वॉटरफॉल स्वच्छ नदियों में नाव की सवारी आपको खूब आकर्षित कर सकती है. 

ये भी पढ़ें :- Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल खत्म करने का अचूक उपाय, ये नुस्खे अपनाएं फिर देखें गजब का कमाल

Trending news