ब्राजील में एक आईलैंड ऐसा है जहां पर जाने के लिए सरकार ने मना किया हुआ. इसका कारण है कि इस आइलैंड पर हजारों ऐसे सांप जो किसी भी इंसान को पल भर में अपने जहर से मार सकते हैं लेकिन जुनूनी लोग अवैध रूप से इस आइलैंड पर विजिट करने जाते हैं. एक रिकॉर्ड के अनुसार, दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांप गोल्डन लैंसहेड्स यहां पाए जाते हैं जिनकी संख्या करीब 4 हजार है.
रशिया में इस जगह पर कई मिस्टीरियस साइट्स, भुतहा और डराने वाली जगह हैं. मेजगोर्ये कस्बा दक्षिणी यूराल पर्वत में कहीं हैं. इस जगह की सुरक्षा के लिए दो बटालियन तैनात रहती हैं जो यह तय करती हैं कि यहां कोई भी बाहरी शख्स न आ सके. अभी तक यह क्लियर नहीं है कि यहां बाहरी लोगों का आना क्यों बैन किया हुआ है और एक जगह पर इतनी मिस्टीरियस जगह कैसे बनी.
सुर्तसे आइलैंड दुनिया का सबसे नया आइलैंड है जो एक ज्वालामुखी के फटने के कारण बना है. ज्वालामुखी विस्फोट के कारण 1963 से 1967 के बीच इस आइलैंड का निर्माण हुआ था. यहां किसी भी विजिटर का जाना निषेध है. यहां सिर्फ साइंटिस्ट जा सकते हैं जो यहां के इकोसिस्टम के बारे में रिसर्च करते हैं. यह आइलैंड, आइसलैंड देश के अंतर्गत आता है.
यह टॉम्ब चाइना के पहले शासक किन शी हुआंग का है जहां दुनिया ने पहली बार टेराकोटा से बनी आर्मी को देखा. यह जगह 1974 में सामने आई. इसे दुनिया की सबसे महान खोज माना जाता है. इस जगह को इतिहासकार और पुरातत्ववेत्ता एक मिस्ट्री मानते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस टॉम्ब का काफी हिस्सा अभी सील किया हुआ है और एक्सप्लोर नहीं हुआ है.
यह यूएसए की वह जगह है जहां यूएस गोल्ड रिजर्व का आधा हिस्सा सुरक्षित रखा जाता है. यह जगह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है. इसके वॉल्ट तक कोई भी स्टॉफ मेंबर अकेला नहीं पहुंच सकता बल्कि कई कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके ही इस जगह तक पहुंचा जा सकता है. यह बिल्डिंग कॉन्क्रीट लाइंड ग्रेनाइट की बनी है और स्टील से ढकी हुई है जो इसे किसी भी अटैक से सुरक्षित बनाती है.
इसे दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण जगह मानी जाती है क्योंकि यह ग्लोबल सीड वॉल्ट कहलाता है जहां किसी का भी जाना मना है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर दुनिया के 10 करोड़ पौधों के बीजों को सुरक्षित रखा गया है. यह वॉल्ट इसलिए बनाया गया है कि यदि पूरी दुनिया में ऐसा कुछ होता है कि जब सब कुछ खत्म हो जाए तो इन बीजों का इस्तेमाल कर फिर से दुनिया आबाद की जा सकती है. यह वॉल्ट 2008 में ओपन हुआ था और 200 सालों के लिए बना है और इसपर भूकंप और किसी भी विस्फोट का कोई असर नहीं होगा.
आइसे ग्रांड शिरिन जापान में है.केवल पुजारी और राज परिवार के लोग ही इन घरों के अंदर जा सके हैं. बाहरी लोग सिर्फ दूर से ही लकड़ी के बने इन घरों को देख सकते हैं. यह शिंतो धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थल है. यह सूर्य और ब्रह्रमांड के देवता अमातेरासु के सम्मान में बना है. इस पूजा स्थल की सबसे खास बात है कि लकड़ी का बना होने के बाद भी इसमें एक भी कील इस्तेमाल नहीं की गई है और पूजा स्थल हर 20 साल में नया बनाया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़