अगर आप भी प्रकृति के साथ जीना और एडवेंचर करना चाहते हैं तो ट्रेकिंग (Trekking) अच्छा विकल्प है. ये आपको आपकी क्षमता बताता है. यह आपको नेचर के करीब ले जाता है, जहां बेहद सुकून और शांति होती है. जानिए भारत की मशहूर ट्रेकिंग फ्रेंडली जगहों के बारे में (Trekking Destinations In India).
आदि कैलाश ट्रेक (Adi Kailash Trek) पारिवारिक ट्रेक है, जहां ज्यादातर लोग परिवार के साथ जाने की इच्छा रखते हैं. यह एक धार्मिक ट्रेक है. आपको बता दें कि यह ट्रेक आसान नहीं है. इसलिए जो लोग एकदम स्वस्थ और अनुभवी हैं, वे ही इस ट्रेक पर जाएं. यहां ट्रेकिंग के दौरान अन्नपूर्णा, काली नदी, घने जंगलों और प्रसिद्ध नारायण आश्रम की शानदार पर्वत श्रृंखलाओं के एक से एक सजीव चित्र दिखाई देते हैं. ये दृश्य आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देंगे. काली मंदिर पर जाकर यह ट्रेक खत्म होता है.
अगर आप युवा हैं और फिट भी हैं तो पार्वती घाटी ट्रेक (Parvati Valley Trek) जाना तो बनता है. पार्वती घाटी ट्रेक को हिमालयी क्षेत्र में सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रेक माना जाता है. यह ट्रेक काफी लंबा है, कई दिनों तक चलते-चलते भी रास्ता खत्म नहीं होता है. लेकिन इस ट्रेक पर आप जैसे-जैसे आगे की और बढ़ेंगे, वैसे ही पर्वत और नदियों के खूबसूरत दृश्य आपको हर्षित करने लगेंगे.
गोमुख तपोवन ट्रेक (Gomukh Tapovan Trek) भागीरथी नदी के किनारे से शुरू होता है और यह लगभग नौ दिनों में पूरा हो जाता है. यह भारत के सबसे बेस्ट ट्रेकिंग स्थलों (Trekking Destinations In India) में से एक है. इसके पीछे खास वजह यह भी है कि यह ट्रेक आध्यात्मिक अनुभूति करवाता है. इस ट्रेक में शिवलिंग, चतुरंगी, मेरु पर्वत, भृगुपंत और सुदर्शन गंगोत्री ग्लेशियर के साथ कई शानदार पर्वत चोटियां आपका मन मोह लेंगी.
चोपता चंद्रशिला ट्रेक (Chopta Chandrashila Trek) भारत के उन चुनिंदा ट्रेक्स में से एक है, जहां कभी भी जाया जा सकता है. विशेष रूप से मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच यहां ट्रेकिंग (Trekking) करना बेहद इंटरेस्टिंग होता है. इस ट्रेक के दौरान केदारनाथ, चौखम्बा, नंदा देवी और त्रिशूल जैसी विभिन्न हिमालयी चोटियों के खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं. इस ट्रेक पर भगवान शिव को समर्पित 1000 साल पुराना तुंगनाथ मंदिर सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़