Advertisement
trendingPhotos1005621
photoDetails1hindi

ये हैं भारत के टॉप 10 होटल, कभी यहां गुजारिए फुर्सत के कुछ पल

ट्रैवल मैगजीन कॉन्ड नास्ट (Condé Nast) ने वर्ष 2021 के लिए रीडर्स चॉइस अवार्ड (Reader's Choice Award) की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एशिया और भारत समेत कई देशों के बेस्ट होटेल और रिजॉर्ट के नाम जारी किए गए हैं. मैगजीन के अनुसार, होटल्स की रैंकिंग उसमें मिलने वाली सुविधाओं और कस्टमर सर्विस पर आधारित है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल होने वाले टॉप 10 होटलों के नाम और किराए के बारे में...

रामगढ़ पैलेस, जयपुर

1/10
रामगढ़ पैलेस, जयपुर

राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित रामगढ़ पैलेस (Ramgarh Palace) 93.46 स्कोर के साथ 10वें पायदान पर है. ये होटल दिखने में किसी राजा-महाराजा के महल की तरह है. इसमें लग्जरी रूम्स के अलावा रॉयल गेस्ट हाउस और बेहतरीन लॉज भी हैं. इसके गार्डन व्यू रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 31 हजार रुपये है.

ओबेरॉय उदयविलास

2/10
ओबेरॉय उदयविलास

राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित द ओबेरॉय उदयविलास (The Oberoi Udaivilas) 95.07 स्कोर के साथ लिस्ट में 9वें स्थान पर है. पिछोला झील के किनारे बना ये होटल करीब 30 एकड़ में फैला है. यहां लग्जरी स्विमिंग पूल, स्पा और खूबसूरत झील का नजारा होटेल की अट्रैक्शन प्वाइंट है. इस होटल की स्वीट में एक रात रुकने के आपको करीब 33 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

द ताज पैलेस, मुंबई

3/10
द ताज पैलेस, मुंबई

मुंबई का फेमस द ताज पैलेस (The Taj Palace) 96.68 स्कोर के साथ 8वें नंबर पर है. इस होटेल में 9 आइकॉनिक रेस्टोरेंट और बार हैं. इसके लग्जरी रूम्स से समुद्र का अद्भुत नजारा दिखाई देता है. इस होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको कम से कम 16,000 रुपये खर्च करने होंगे.

ताज पैलेस, दिल्ली

4/10
ताज पैलेस, दिल्ली

टॉप 10 होटलों की लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली में स्थित ताज पैलेस (Taj Palace) का नाम भी शामिल है. ये होटल 98.06 स्कोर के साथ 7वें स्थान पर है. सुपर लग्जरी डाइनिंग के अलावा यहां ठहरने के लिए आपको तमाम सुविधाओं से लैस सुपीरियर, डीलक्स और लग्जरी रूम मिलेंगे. एक रात ठहरने के लिए आपको करीब 6 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

सूर्यगढ़ होटल, जैसलमेर

5/10
सूर्यगढ़ होटल, जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ होटल (Suryagarh Hotel) 98.29 स्कोर के साथ छठे नंबर पर है. इस होटल को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से परफेक्ट माना गया है. दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं. इस होटल में एक रात ठहरने का किराया करीब 12,500 रुपये है.

राजमहल पैलेस, जयपुर

6/10
राजमहल पैलेस, जयपुर

जयपुर के राजमहल पैलेस रास को पांचवां स्थान मिला है. इस होटेल का स्कोर 98.29 है. शाही रूम्स, खूबसूरत गार्डन और स्विमिंग पूल के लिए यह होटेल काफी फेमस है. इस रॉयल क्लास होटेल में एक दिन ठहरने का किराया करीब 45,000 रुपये है.

द लोधी होटल, दिल्ली

7/10
द लोधी होटल, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित द लोधी होटल (The Lodhi Hotel) 98.32 स्कोर के साथ चौथे नंबर पर है. इस होटल के रूम्स से आपको शहर का सबसे उम्दा डाइनिंग सीन देखने को मिलेगा. यहां एक रात ठहरने के लिए आपको करीब 15,000 रुपये देने पड़ेंगे.

ओबेरॉय होटल, दिल्ली

8/10
ओबेरॉय होटल, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित द ओबेरॉय होटल (The Oberoi Hotel) 98.41 स्कोर के साथ टॉप-3 होटल्स की लिस्ट में शामिल है. इस होटल में खूबसूरत गार्डन समेत कई खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. इसके प्रीमियम रूम में एक दिन ठहरने का किराया करीब 21,000 रुपये है.

द ताज लेक पैलेस होटल, उदयपुर

9/10
द ताज लेक पैलेस होटल, उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर में स्थित द ताज लेक पैलेस होटेल (The Taj Lake Palace Hotel) 98.41 स्कोर के साथ दूसरे पायदान पर है. ये शाही होटल एक झील के बिल्कुल बीचोबीच बना हुआ है, जिसके लग्जरी और रॉयल बेडरूम से अद्भुत नजारा दिखता है. यहां एक रात रुकने के लिए आपको 40 हजार रुपये चुकाने होंगे.

द लीला पैलेस, नई दिल्ली

10/10
द लीला पैलेस, नई दिल्ली

ट्रैवल मैगजीन की लिस्ट में नई दिल्ली स्थित द लीला पैलेस (The Leela Palace) 98.41 के साथ नंबर-1 पर रखा गया है. ये होटल अपने ग्रैंड डीलक्स और प्रीमियर रूम्स के लिए फेमस है. इस होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको करीब साढ़े 11,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़