Trending Photos
नई दिल्ली : दुनिया खूब तरक्की कर रही है, डिजिटलीकरण के इस समय में भी महिलाओं के मामले में कुछ जगहों पर आज भी भेदभाव साफ देखा जा सकता है. दुनियाभर में अंतरिक्ष तक की उड़ान भरने वाली कई महिलाएं हैं. लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां महिलाओं की एंट्री बैन है (women not allowed). ये प्रतिबंध सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर की कुछ खास जगहों पर है. आज हम आपको कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महिलाओं को जाने की मनाही है.
राजस्थान राज्य में स्थित पुष्कर शहर में भगवान कार्तिकेय का मंदिर है. इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. दरअसल, इस मंदिर के भगवान कार्तिकेय का ब्रह्मचारी रूप है और ऐसा माना जाता है कि यदि इस मंदिर में जो महिलाएं प्रवेश करती हैं भगवान उन्हें श्राप देते हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका के मैरीलैंड में पुरुषों के लिए बर्निंग ट्री क्लब नामक एक अनूठा गोल्फ क्लब है. इस प्रतिष्ठित क्लब में राष्ट्रपति से लेकर चीफ जस्टिस मेंबर है. लेकिन आज भी इस क्लब में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें :- गुस्सैल बॉस से पड़ गया है 'पाला', ये टिप्स अपनाएं; माहौल रहेगा 'कूल'
1000 से अधिक साल हो गए हैं लेकिन आज भी महिलाओं को इस जगह पर प्रवेश करने से रोक दिया जाता है. माउंट एथोस, ग्रीस में मौजूद ये गिरजाघर बहुत पवित्र है यहां 100 धर्म को मानने वाले पुरुषों और 10 गैर धर्मी पुरुष ही एक बार में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं. इस धार्मिक पवित्र चर्च में आज भी प्राचीन नियमों का पालन किया जाता है.
केरल का प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला में भी महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी फिर कोर्ट ने महिलाओं के हक में फैसला दिया. हालांकि इस पर कई बार बहस भी छिड़ चुकी है और कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. बावजूद इसके मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं का मंदिर में प्रवेश अब भी मुश्किल ही है. इसका मुख्य कारण है कि यहां के देवता अविवाहित हैं.
एक पवित्र जापानी आइलैंड, ओकिनोशिमा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है जहां शिंतो धर्म और परंपराओं के कारण महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. शिंतो परंपरा बौद्ध धर्म, ताओइज़म और चाइना का मिश्रण है.
ये भी पढ़ें :-OMG! इस औरत ने मृत पति की राख खाकर किया 19 किलो वजन कम