नई दिल्ली: प्रीति अपने सात साल के बेटे रोहन और अपने पति के साथ फ्लाइट (Flight) में यात्रा करने की तैयारी कर रही है. प्रीति का बेटा काफी चुलबुला और शरारती है. उसके लिए एक जगह टिककर बैठ पाना असंभव है. अब प्रीति और उसके पति बहुत उलझन में हैं कि फ्लाइट के सफर के दौरान वे रोहन को कैसे संभालेंगे. उन्हें याद है कि पिछले वर्ष की गई फ्लाइट की यात्रा के दौरान रोहन ने जो हंगामा मचाया था, उसको लेकर प्रीति और उसके पति काफी परेशान हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका कारण यह है कि बच्चा हर जगह, हर परिस्थिति में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता है. छोटे बच्चों का एक जगह टिककर बैठना भी मुश्किल है, जबकि फ्लाइट में ज्यादा से ज्यादा समय सीट पर ही बैठे रहना पड़ता है. कहीं आपके भी मन में अपनी हवाई यात्रा को लेकर कोई ऐसी चिंता तो नहीं है? अगर हां तो आपकी इस चिंता का हल हम आपको इन टिप्स के माध्यम से बता रहे हैं, जो आपकी काफी मदद करेंगे.


यह भी पढ़ें- कोरोना काल में यात्रा के दौरान बरतें विशेष सावधानी, ये Travel Tips आएंगे आपके काम


बोर्डिंग के लिए समय से पहले पहुंचें
जब आप बच्चे के साथ फ्लाइट में सफर करने जा रहे हों तो हमेशा ध्यान रखें कि बोर्डिंग (Boarding) के समय से कम से कम एक घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं. इसके लिए सारी तैयारी पहले से ही करके रखें, जिससे बच्चे के साथ आप समय से पहले ही पहुंच जाएं और यात्रा में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.


साथ में रखें मीठी चीजें
ईयर पॉपिंग (Ear Popping) यानी फ्लाइट से यात्रा के दौरान कानों में होने वाली झनझनाहट से आप अनजान नहीं हैं. बड़े लोग तो इसे सहन कर लेते हैं लेकिन बच्चे इससे परेशान होकर रोना या चिल्लाना शुरू कर देते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए आप अपने साथ कुछ मीठी चीजें, जैसे चूसने वाली टॉफियां आदि जरूर रखें और बच्चे से जम्हाई लेने को कहें, जिससे वह ईयर पॉपिंग से बच जाएगा.


यह भी पढ़ें- Lockdown में घर बैठे हो गए हैं बोर? मूड फ्रेश करने के लिए यहां प्लान कीजिए ट्रिप


बच्चे का फेवरिट टॉय ले जाना न भूलें
अपनी यात्रा के दौरान उसके कुछ फेवरिट खिलौने रखना न भूलें. बच्चे को यह सुध नहीं रहती है कि वह घर में है या बाहर. बच्चा कभी भी जिद कर सकता है. इसलिए फ्लाइट की यात्रा के समय उसके खिलौने उसके पास होने चाहिए, जिससे उसका ध्यान बंटा रहेगा.


बच्चे की एक्टिविटी का सामान साथ में लें
फ्लाइट से जब आप यात्रा करने जा रहे हों तो बच्चे की एक्टिविटीज (Activities) का कुछ सामान अपने साथ जरूर रख लें. इन एक्टिविटीज में बिजी होकर वह इतना खो जाता है कि कुछ देर के लिए भूल जाता है कि वह कहां पर है. इससे वह कुछ देर के लिए ही सही लेकिन मशगूल हो जाएगा. इस सामान में उसके कलर, पेंसिल, ड्रॉइंग बुक आदि रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- आसान की जा रही है माता वैष्णो देवी यात्रा, होटल से लेकर कोविड टेस्ट तक में मिलेगी सुविधा


उसके पसंदीदा स्नैक्स रखना न भूलें
एक तो बच्चे को भूख जल्दी लगती है, दूसरा उसका मन बहलाने के लिए ये चीजें काफी फायदेमंद होती हैं. अपने पसंदीदा स्नैक्स को देखकर बच्चा कुछ देर के लिए एकदम शांत हो जाता है. तो आप अपनी यात्रा के समय उसका कुछ पसंदीदा स्नैक्स अपने पास जरूर रख लें.


बच्चे को बिजी करें
इसके लिए आप उसकी कोई पसंदीदा कविता या कहानियों की किताब भी साथ में रख सकते हैं. फ्लाइट के अंदर बैठे हुए हों तो कोशिश करें कि बच्चा बिजी रहे. अगर बच्चा बिजी रहेगा तो उसका ध्यान इधर-उधर नहीं जाएगा और आपको परेशान नहीं करेगा.


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव का है रामायण-महाभारत से खास कनेक्शन, यहां बसते हैं कौरव-पांडव के वंशज


साथ में ट्रैवल कर रहे बच्चों से बात करें
फ्लाइट में आपके आस-पास जो पेरेंट्स बच्चे के साथ हों, तो उनसे थोड़ी बहुत बातचीत अवश्य करें. साथ ही कोई जरूरत पड़ने पर आप उनसे थोड़ी मदद ले सकते हैं. इस बातचीत का आपको फायदा यह होगा कि आपका बच्चा भी उनके बच्चे के साथ थोड़ी देर के लिए बिजी हो जाएगा.


बच्चे की जरूरी दवाइयां साथ रखें
बच्चा बहुत नाजुक होता है. उसकी तबियत बिगड़ते देर नहीं लगती. इसलिए यात्रा के दौरान किसी परेशानी से बचने के लिए उसकी दवाइयां रखना ठीक होता है. आप जब भी बच्चे के साथ सफर कर रहे हों तो उसकी कुछ जरूरी दवाइयां साथ में जरूर रख लें.


यह भी पढ़ें- Travel Trend: कोरोना वायरस के बाद यात्रियों के बीच बढ़ गया Home Stay का ट्रेंड


बच्चे पर सोने का दबाव न बनाएं
बच्चा बहुत एक्टिव होता है. वह ज्यादा देर आराम से बैठना नहीं चाहता है. ऐसे में आप जब कोई यात्रा करने जा रहे हों तो यह उम्मीद न करें कि बच्चा सो जाएगा. तो बेहतर यही है कि आप बच्चे पर किसी तरह का दबाव न बनाएं. आपके दबाव बनाने पर कहीं ऐसा न हो कि बच्चा परेशान होकर चीखने लगे.


बच्चे को कंफर्टेबल कपड़े पहनाएं
कई बार पेरेंट्स यात्रा पर जाते समय बच्चे को बहुत अच्छा दिखाने के लिए ऐसे कपड़े पहना देते हैं, जिनमें वह कंफर्टेबल फील नहीं करता है. आप भी इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चे को उसकी पसंद के और आरामदायक कपड़े व जूते आदि पहनाएं. इस समय सबसे जरूरी है कि बच्चा खुश रहे. इस सबसे वह कंफर्टेबल फील करेगा.


यह भी पढ़ें- बर्फ से बना यह होटल मौसम बदलते ही पिघल जाता है, आकर्षण का विशेष केंद्र है 'आइस होटल'


बच्चे को ट्रिप के बारे में बताएं
आप जिस ट्रिप या फिर किसी फंक्शन में शामिल होने जा रहे हैं तो बच्चे को वहां के बारे में कुछ मजेदार बातें जरूर बताएं. इससे बच्चे में उस जगह के लिए उत्सुकता बनी रहेगी और वह मन ही मन खुश रहेगा. यही खुशी उसको परेशान नहीं होने देगी.


आप भी इन बातों का ध्यान रखकर अपने यात्रा का भरपूर आनंद लीजिए.


पर्यटन से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें