आसान की जा रही है माता वैष्णो देवी यात्रा, होटल से लेकर कोविड टेस्ट तक में मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow1754968

आसान की जा रही है माता वैष्णो देवी यात्रा, होटल से लेकर कोविड टेस्ट तक में मिलेगी सुविधा

माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए आने वाले धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और उन्हें जम्मू के अन्य पर्यटन स्थलों तक आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोविड टेस्ट की समयावधि को बढ़ाकर 96 घंटे या कम से कम 72 घंटे किए जाने की बात की गई है.

माता वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू: माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) के लिए आने वाले धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और उन्हें जम्मू (Jammu) के दूसरे पर्यटन स्थलों तक आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. माता वैष्णो देवी कटरा (Katra) के पर्यटन से जुड़े ट्रैवल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग ने साझा प्रयास करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया.

  1. माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए आने वाले धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है
  2. श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट की अवधि बढ़ाई जा रही है
  3. ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस की अवधि 5 साल की जाएगी

कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई
इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से माता वैष्णो देवी यात्रा से जुड़े उद्योग को हुए नुकसान और उसकी भरपाई के उपाय सामने रखे गए. इसमें कोरोना महामारी के चलते कटरा में पर्यटन विभाग की लाइसेंस फीस को एक साल के लिए माफ करने, पर्यटन के साथ ही वैष्णो देवी यात्रा को बढ़ाने के लिए विभाग गंभीर प्रयास करें जैसी बातें रखी गईं. वर्तमान में वैष्णो देवी की यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट (COVID Test) की समय अवधि 48 घंटे रखी गई है. इसको बढ़ाकर 96 घंटे या फिर कम से कम 72 घंटे किए जाने की बात की गई है ताकि श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा को लेकर परेशान न हों.

यह भी पढ़ें- IRCTC कराएगी वैष्णो देवी की यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए शानदार पैकेज पेश

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन की मांगें
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने भी कुछ मांगें रखी हैं, जैसे कि श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट कोटा ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन को भी मिले. इसके साथ ही यह बात भी रखी गई कि कटड़ा के नए बस अड्डे पर पार्क का निर्माण किया जाए, श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन हो, जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में श्रद्धालुओं को कोविड टेस्ट के नाम पर तंग न किया जाए और श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से सुगम की जाए.

यह भी पढ़ें- नकली पासपोर्ट पर लगेगी लगाम, अब आएंगे चिप वाले E-passport, ये फीचर्स होंगे खास

ट्रैवल एजेंट्स पर्यटन विभाग की रीढ़ की हड्डी का कार्य करते हैं. पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का कार्य ट्रैवल एजेंट ही करते हैं इसलिए ट्रैवल एजेंट के हितों की रक्षा की जाए और उन्हें लाभ दिया जाएं. वहीं बैठक में मौजूद कटड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु ने कहा कि आधार शिविर कटड़ा के कारोबार के साथ करीब 5 लाख लोग जुड़े हुए हैं, जो वैष्णो देवी यात्रा न होने के चलते बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.

दूर हों व्यापारियों की परेशानियां
कार्यक्रम में कहा गया कि वैष्णो देवी यात्रा में जल्द से जल्द बढ़ोतरी कर व्यापारी वर्ग की परेशानियां दूर की जाएं. हाल ही में घोषित राहत पैकेज का पूरा लाभ कटड़ा के व्यापारी वर्ग को मिले. बैठक में मौजूद पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अंबिका वाली ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर प्रयास किए जाएंगे. कोरोना महामारी को लेकर हुए नुकसान की भरपाई को मिलकर दूर किया जाएगा. पेइंग गेस्ट हाउस (Paying Guest House) के पंजीकरण का काम जारी है. 8 कमरों के गेस्ट हाउस को पंजीकृत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव का है रामायण-महाभारत से खास कनेक्शन, यहां बसते हैं कौरव-पांडव के वंशज

टूरिज्म (Tourism) से जारी लाइसेंस (License) की समय अवधि एक साल से बढ़ाकर तीन साल की जाएगी. वहीं, ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस की समाप्ति 5 साल की जाएगी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग नीलम खजूरिया ने कहा कि हालांकि विभाग द्वारा नए होटलों के पंजीकरण के लिए विभिन्न विभागों से एनओसी आदि का प्रावधान रखा गया है परंतु पुराने चल रहे होटलों के पंजीकरण के लिए कम से कम कागजी कार्रवाई रखी गई है. ट्रैवल एजेंट को हेलीकॉप्टर सेवा संबंधी कोटे को लेकर श्राइन बोर्ड के सीईओ से बात की जाएगी.

स्थानीय पर्यटन स्थलों को मिले बढ़ावा
बैठक में यह भी कहा गया कि स्थानीय धार्मिक पर्यटक स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा. दूसरी ओर खजूरिया ने कहा कि ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन द्वारा उठाई गई मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

धर्म संबंधी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news