Fastest Trains: भारत की ट्रेनों की स्पीड जानकर आप अचंभित हो जाएंगे. हमारे देश में कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिनकी रफ्तार बहुत तेज है.
Trending Photos
Fastest Train Of India: भारतीय रेल की पटरियां की उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे देश में फैली हुई हैं. आपने अक्सर सुना होगा कि ट्रेन लेट होती है या फिर ट्रेन का सफर लेट-लतीफी भरा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जिनकी स्पीड बहुत तेज है. भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. आइए जानते हैं कि भारत की सबसे तेजी से चलने वाली टॉप 5 ट्रेनें कौन सी हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. इसे मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया गया है. इसकी स्पीड 180 से 200 तक है. फिलहाल भारत में वंदे भारत दो रूट पर चलती है. पहली शताब्दी दिल्ली से वाराणसी के लिए और दूसरी दिल्ली से कटरा के लिए जाती है. वंदे भारत का किराया 1630 से लेकर 3000 रुपये तक है.
गतिमान एक्सप्रेस
गतिमान एक्सप्रेस सेमी स्पीड ट्रेन है. इसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. गतिमान एक्सप्रेस में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है. यात्रियों को फूल और चॉकलेट देकर स्वागत किया जाता है. गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच चलती है.
मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड 140 km/hr है. यहां पानी से लेकर हर तरीके के नाश्ते और खाने की व्यवस्था है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है की मुंबई- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मुंबई से दिल्ली के बीच चलती है.
शताब्दी एक्सप्रेस
शताब्दी एक्सप्रेस तेज गति से चलने वाली भारत की सबसे पुरानी ट्रेन है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. ये भी वीआईपी ट्रेन है जिसमें यात्रियों के लिए हर तरीके की सुविधा उपलब्ध हैं. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अलग-अलग राज्यों की राजधानी तक चलती हैं. इसमें दूरी के हिसाब से किराया है और 550 रुपये से किराए की शुरुआत होती है.
राजधानी नई दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
राजधानी नई दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, दिल्ली से कोलकाता के हावड़ा शहर तक जाती है.
सबसे लंबी रेल यात्रा?
भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत का सबसे लंबा रेल रूट डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का है जो कि 4000 किलोमीटर लंबा है. इस पूरे रूट की यात्रा करने में लगभग 80 घंटे का समय लगता है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर