केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड पर सेवा शुल्क बढ़ाया
केनरा बैंक ने 13 फरवरी से अपने डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज बढ़ दिया है. बैंक ने क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है. इसी तरह प्लेटिनम और बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस 250 और 300 रुपये से बढ़ाकर 500 कर दिया है. बैंक ने कार्ड बदलने पर लगने वाले फीस को 50 रुपये से बढ़कर 150 रुपये कर दिया है. मैसेज अलर्ट के लिए बैंक अभी तक हर तिमाही 15 रुपये का शुल्क ले रहा था, लेकिन अब चार्ज वास्तविक शुल्क पर लगेगा.
एचडीएफसी बैंक ने मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड से जुड़ी शर्तों को बदला
एचडीएफएसी बैंक ने अपने मिलेनिया क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए रिवॉर्ड निकासी से जुड़ी शर्तों में बदलाव किए हैं. कार्ड धारक अब रिवॉर्ड प्वाइंट के लिए किसी प्रोडक्ट की कीमत का करीब 70 फीसदी तक रिडीम कर सकता है और बाकी पैसों का वह अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकता है. बैंक की ये नई शर्तें 1 फरवरी से लागू होंगी.
म्यूचुअल फंड को लेकर जानें ये जरूरी बात
इक्यिटी म्यूचुअल फंज स्कीमों से अब निवेश निकालते समय एक दिन जल्दी पैसा मिल जाएगा. सभी म्यूचुअल फंड हाउस 1 फरवरी से पैसों की निकासी के लिए टी+2 साइकिल को अपनाने जा रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ मयूचुअल फंड इन इंडिया ने 27 जनवरी को इसकी जानकारी दी.
शुरू कर दें टैक्स प्लानिंग
अगर आपने अपनी टैक्स प्लानिंग शुरू नहीं की है तो अभी कर लें. अपने वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सोच समझकर निवेश करें. आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेसनल पेंशन स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना या जीवन बीमा प्रीमियम में निवेश कर सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80डी के तहत अतिरिक्त टैक्स छूट पाने के लिए आप हेल्थ इश्योरेंस ले सकते हैं. इस पर आपको 25 हजार तक की छूट मिल सकती है.
रुकने से पहले रेपो रेट में हो सकती है बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की आगामी 8 फरवरी को बैठक है. मीटिंग में रेपो रेट सहित अहम मौद्रिक दरों पर फैसला लिया जा सकता है. एमपीसी ने साल 2022 में रेपो रेट में कुल 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इसकी मौजूदा रेट 6.25 प्रतिशत हो गई. दरों में ये बढ़ोतरी महंगाई पर काबू पाने के लिए की गई थी.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं