Budget 2023: ये है अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, हिंदी फिल्में भी पड़ गई थी छोटी; इस वित्त मंत्री के नाम पर है अद्भुत रिकॉर्ड
topStories1hindi1552295

Budget 2023: ये है अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, हिंदी फिल्में भी पड़ गई थी छोटी; इस वित्त मंत्री के नाम पर है अद्भुत रिकॉर्ड

Longest and Shortest budget speech: आज संसद में देश का आम बजट पेश किया जाएगा, जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. क्या आपको पता है कि आज तक की सबसे लंबी बजट स्पीच कब और किसने दी थी, जिसने हिंदी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था. 

Budget 2023: ये है अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, हिंदी फिल्में भी पड़ गई थी छोटी; इस वित्त मंत्री के नाम पर है अद्भुत रिकॉर्ड

Longest budget speech in India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Union Budget Of India) पेश करेंगी. इस बजट पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. वित्त मंत्री के रूप में ये उनका लगातार 5 वां बजट होगा. अगले साल होने जा रहे आम चुनाव से पहले ये बजट मोदी सरकार के लिए खास माना जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इस बजट में की जाने वाली घोषणाओं के जरिए मोदी सरकार अगले संसदीय चुनावों के लिए अपनी पिच तैयार कर लेगी. 


लाइव टीवी

Trending news