कैसा रहा बजट 2020, जानिए सत्ता पक्ष के दिग्गज नेताओं ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow1633895

कैसा रहा बजट 2020, जानिए सत्ता पक्ष के दिग्गज नेताओं ने क्या कहा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में  जो कुछ बडे़ ऐलान हुए उनमें, शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई और बीमा क्षेत्र में एफडीआई भी अहम कदम है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट लोकसभा में पेश किया. इस बजट में जहां सर्विस क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी गई है वहीं किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं. सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब की में बड़े बदलाव करते हुए 5 लाख सालना आय वाले लोगों को कर से मुक्त कर दिया है. पहले यह सीमा केवल 2.5 लाख सालना आय वालों के लिए थी. 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में  जो कुछ बडे़ ऐलान हुए उनमें, शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई और बीमा क्षेत्र में एफडीआई भी अहम कदम है. 

केंद्र सरकार के बजट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस बजट के जरिए देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था होने की आकांक्षा रखता है. बजट ने आज इस लक्ष्य को 2024-25 तक प्राप्त करने के लिए सशक्त रूप से निर्धारित किया है. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, स्वच्छता और कौशल विकास के लिए इस बजट में रणनीतिक आवंटन किए गए हैं. नई तकनीकी अर्थव्यवस्था में नीतिगत हस्तक्षेप वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है.

इन क्षेत्रों में निवेश न्यू इंडिया के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा. विकास को पुनर्जीवित करने और मांग को फिर से जीवंत करने पर ध्यान केंद्रित करने से बजट में हमारी अर्थव्यवस्था में एक नया पुण्य चक्र शुरू होने की उम्मीद है. 

राजनाथ सिंह ने आगे लिखा, 'मुझे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती को बधाई देनी चाहिए. हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों और प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हुए देश को एक उत्कृष्ट बजट देने के लिए. वित्त मंत्री ने लोगों की आकांक्षाओं को संबोधित किया है.'

गृह मंत्री अमित शाह ने बजट पर कहा, 'यह आम बजट देश के अन्नदाता किसान को सिंचाई और अनाज भंडारण के लिए विशेष योजनाओं के साथ-साथ उनके उत्पाद का उचित दाम उपलब्ध कराकर किसान की आय दोगुना करने के मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.'

गृह मंत्री ने कहा, 'बजट 2020 से किसान रेल और किसान उड़ान योजना के द्वारा हमारे किसान भाई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ेंगे और उनके उत्पाद बिना सड़े-गले सही वक़्त पर बेहतर दाम में बिक पाएंगे. यह योजना विशेष रूप से फल व सब्जी उत्पादनकर्ता खासकर हमारे आदिवासी और उत्तर पूर्व के किसानों को लाभ पहुंचाएगी.'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से हर वर्ग के करदाताओं को आयकर में एक बड़ी और अभूतपूर्व राहत देने का काम किया है. विशेष रूप से मध्यम वर्ग के वेतनभोगी करदाताओं को न सिर्फ कम कर देना पड़ेगा बल्कि कर व्यवस्था के सरलीकरण से उनको राहत भी मिलेगी. मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ के आवंटन से देश में विश्वस्तरीय हाईवे, रेलवे, बंदरगाह, एयरपोर्ट, मेट्रो इत्यादि बन पाएंगे जिससे न सिर्फ आम-जन का जीवन बेहतर होगा बल्कि इससे आर्थिक गतिविधियों को भी महत्वपूर्ण बल मिलेगा. 

अमित शाह ने आगे कहा, 'स्वस्थ भारत के संकल्प को चरितार्थ करते हुए मोदीजी ने आयुष्मान भारत को देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए टियर-2 व टियर-3 शहर विशेषकर 112 आकांक्षात्मक जिलों जहां आयुष्मान भारत के अंतर्गत कोई अस्पताल नहीं है,वहां पीपीपी मॉडल द्वारा नए अस्पतालों को जोड़ने का सरहानीय कदम उठाया है.'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बजट की तारीफ करते हुए इसे विकास उन्मुख बजट बताया है. सीएम योगी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस विकास उन्मुख और किसान-समर्थक बजट के लिए बधाई देता हूं. यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन और युवाओं के रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा.'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मिडिल क्लास का बजट है, यह बजट महिलाओं के लिए है.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'किसानों की इनकम दोगुना करने के लिए किसान रेल: दूध, सब्जी, मछली, तथा मीट जैसे जल्दी खराब हो जाने वाले उत्पादों को मार्केट तक जल्दी पहुंचाने के लिए किसान रेल. इससे किसानों को लाभ, उनकी आय में वृद्धि, और उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री ने पेश किया दूरदर्शी बजट, इनकम टैक्स में कटौती का स्वागत.' केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, 'ये बजट हर क्षेत्र के लिए है,इनकम टैक्स की राहत बड़ी है मिडल क्लास को फायदा होगा.' 

Trending news