Budget 2023: 1997 में पी. चिदंबरम लाए थे 'ड्रीम बजट', नौकरी वाले आज भी करते हैं उन्‍हें याद! ये है वजह
topStories1hindi1552853

Budget 2023: 1997 में पी. चिदंबरम लाए थे 'ड्रीम बजट', नौकरी वाले आज भी करते हैं उन्‍हें याद! ये है वजह

Income tax budget: 1997 के बजट को कई लोग ड्रीम बजट भी कहते हैं. नौकरी करने वाले लोग आज भी उस बजट को याद करते हैं. इसके पीछे क्‍या वजह है? आइए जानते हैं.      

 Budget 2023: 1997 में पी. चिदंबरम लाए थे 'ड्रीम बजट', नौकरी वाले आज भी करते हैं उन्‍हें याद! ये है वजह

Latest update budget: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतामरण (Nirmala Sitharaman) कुछ ही देर में बजट पेश करने वाली हैं. आम जनता को बजट से सिर्फ इतना मतलब होता है कि उनके फायदे का क्‍या होना वाला है? क्‍या सरकार इनकम पर टैक्‍स कम करेगी? क्‍या सरकार लगने वाले दूसरे टैक्‍सों में राहत पहुंचाएगी. जिससे लोगों का खर्च कम हो. ऐसे में आज हम आपको 1997 के बजट के बारे में बता रहे हैं. जिसे लोग ड्रीम बजट भी कहते हैं. उस जमाने में वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम हुआ करते थे. उन्‍होंने शाम को जैसे ही बजट पेश किया. व्‍यापार करने वाले और नौकरी करने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई. आइए जानते हैं लोग उस समय इतना क्‍यों खुश हुए थे?


लाइव टीवी

Trending news