Aloe Vera Benefits: एलोवेरा एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, इसीलिए सर्दियों के दिनों में हमारी दादी-नानी एलोवेरा के लड्डू बनाया करती थीं. एलोवेरा का जूस पीना भी बहुत फायदेमंद है.
Trending Photos
Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा (Aloe Vera) में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. सेहत के लिए एलोवेरा बहुत फायदेमंद है. एलोवेरा का जूस पीने से कई बीमारियों में फायदा मिलता है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 मौजूद होते हैं. एलोवेरा में सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो कई बीमारियों में फायदा पहुंचाते हैं. एलोवेरा का ड्रिंक खासतौर से सर्दियों में पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं कि एलोवेरा ड्रिंक पीने से क्या लाभ मिल सकते हैं.
ऐसे बनाएं एलोवेरा जूस
एलोवेरा को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसे गर्म पानी में उबलने के लिए रख दें. कुछ देर तक उबलने पर एलोवेरा के न्यूट्रिएंट्स पानी में उतर आएंगे. अब इस पानी को छानकर खाली पेट पी सकते हैं.
पाचन में फायदेमंद
एलोवेरा जूस पाचन (Digestion) के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व गैस, एसिडिटी और अपच की परेशानी दूर कर देते हैं. अगर आपको मल त्याग में कठिनाई होती है तो रोज सुबह एलोवेरा जूस पीना चाहिए.
इम्यूनिटी बढ़ाए
एलोवेरा जूस में मौजूद न्यूट्रिएंट्स इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है. एलोवेरा जूस पीने से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.
वजन कम करे
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. एलोवेरा जूस पीन से भरपूर एनर्जी मिलती है. ये जूस मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाता है और वजन कम (Weight Loss) करने में मदद करता है.
स्किन के लिए फायदेमंद
एलोवेरा केवल सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है. एलोवेरा में विटामिन ई और विटामिन सी मौजूद होते हैं जो स्किन (Skin) को फायदा पहुंचाते हैं. एलोवेरा का जूस पीने पिंपल्स, रिंकल्स और ड्राईनेस जैसी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं