Machchar Bhagane ke Upay: मच्छरों की भिन-भिन ने कर रखा है परेशान? आजमा लें ये 4 घरेलू उपाय, घर से पूरी तरह हो जाएंगे साफ
topStories1hindi1624207

Machchar Bhagane ke Upay: मच्छरों की भिन-भिन ने कर रखा है परेशान? आजमा लें ये 4 घरेलू उपाय, घर से पूरी तरह हो जाएंगे साफ

Mosquito Home Remedies: इन दिनों नरम-गरम मौसम की वजह से मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. दवा और दूसरे उपाय भी उन पर ज्यादा कारगर नहीं हो रहे हैं. ऐसे में आज हम मच्छरों का सफाया करने के लिए 4 आसान उपाय बताते हैं. 

Machchar Bhagane ke Upay: मच्छरों की भिन-भिन ने कर रखा है परेशान? आजमा लें ये 4 घरेलू उपाय, घर से पूरी तरह हो जाएंगे साफ

Machchar Bhagane ke Gharelu Upay: बेमौसमी बारिश की वजह से इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. नरम-गरम मौसम होने की वजह से मच्छरों की प्रजनन दर भी तेज हो गई है. शाम को घर का दरवाजा खोलते ही मच्छरों की फौज अंदर टूट पड़ती है. ऐसे में न ढंग से बैठकर आप बात कर पाते हैं और न भोजन या दूसरे काम निपटा पाते हैं. कई बार मच्छरों पर किसी लिक्विड रेपलेंट या कोइल का भी कोई असर नहीं होता, जिससे समस्या और बढ़ जाती है. अगर आप भी मच्छरों की ऐसी ही समस्या झेल रहे हैं तो आज हम आपको इससे मुक्ति के लिए अचूक उपाय बताते हैं. आप यह घरेलू उपाय आजमाकर मच्छरों को घर से दूर कर सकते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news