Mole On Face: तिल और मस्से से छुटकारा पाने के लिए हम कई दवाइयों का सहारा लेते हैं, जिससे साइड इफेक्ट होने का खतरा पैदा हो जाता है, ऐसे में आप घरेलू उपाय कर सकते हैं.
Trending Photos
How To Remove Mole at Home: चेहरे पर एक तिल और मस्सा हो तो इससे चेहरे की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं, लेकिन ये चीजें ज्यादा होने लगें तो फेस की ब्यूटी पर बुरा असर पड़ता है और चेहरा बदरंग दिखने लगता है. अगर आपके फेस पर तिल-मस्से अधिक हो गए हैं और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं.
लहसुन (Garlic) को सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि तिल और मस्से को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें और तिल-मस्से पर लगाएं. रात भीर इसे छोड़ दें, हफ्ते भर ऐसा करेंगे तो चेहरा बेदाग हो जाएगा.
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) को स्किन के लिए बेहतरीन औषधि मानना जाता है, यही वजह है कि ब्यूति प्रोडक्ट्स में इसका काफी इस्तेमाल होता है. तिल और मस्से पर इस जेल को लगाएं और पट्टी से इसे छिपा लें. इसका असर देखने के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा.
तिल और मस्से हटाने के लिए एक चम्मच कास्टर ऑयल (Castor Oil) लें जिसे आम भाषा में अरंडी का तेल भी कहा जाता है. इस तेल में अब बेकिंग सोडा (Baking Soda) को मिक्स कर लें और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को तिल और मस्से पर लगाएं और रातभर छोड़कर सुबह धो लें. अगर आप रेगुलर ऐसा करेंगे तो तिल-मस्से गायब हो जाएंगे.
सेब के सिरके में मैलिक और टार्टरिक नाम के एसिड होते हैं जो तिल और मस्से को हटाने में मदद रते हैं. इसके लिए आप एक कॉटन पैड में एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) लगा लें और तिल पर रब करें फिर करीब एक घंटे तक उसे छोड़ दें, 2 से 3 बार ऐसा करने से मनचाहे नतीजे मिल जाएंगे.