Tea Bags: चाय पीने के बाद कभी न फेंके टी बैग, आपकी सुंदरता बढ़ाने में कर सकते हैं मदद
Advertisement
trendingNow11229603

Tea Bags: चाय पीने के बाद कभी न फेंके टी बैग, आपकी सुंदरता बढ़ाने में कर सकते हैं मदद

Tea Bags Use:आज कल चाय पीने के लिए लोग टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर इस्तेमाल करने के बाग टी बैग्स को लोग फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं? आइए बताते हैं कैसे...

Tea Bags: चाय पीने के बाद कभी न फेंके टी बैग, आपकी सुंदरता बढ़ाने में कर सकते हैं मदद

Uses for Tea Bags: हमारे दिन की शुरुआत गरमा गर्म चाय या कॉफी के कप से ही होती है. सुबह की चाय अगर मजेदार हो तो दिन भी बहुत अच्छा बीतता है. अमूमन हम सुबह-सुबह ग्रीन टी ही पीते हैं. चाहे होटल हो या घर अब  हर जगह टी बैग्‍स का ही यूज होने लगा है.

यूज्ड टी बैग से हो सकते हैं कई फायदे

हम रोजाना टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं चाहे वो ग्रीन टी के तौर पर हो या ब्लैक टी. टी बैग्स एक बार चाय बनाने के बाद बर्बाद हो जाते हैं. आमतौर पर हम ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देते हैं. क्या आप जानते हैं इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह टी बैग का रियूज करके आप उसे अपने रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. डिफरेंट फ्लेवर के लिए पास्ता और ओट्स में मिलाएं  

बच्चे हो या बड़े पर एक बाउल चीज (cheese) पास्ता को देखकर सभी के मुंह में पानी आ जाता है. पास्ता या ओट्स बनाने से पहले, उसे जैस्मीन या ग्रीन टी बैग के साथ रखें. टी बैग से पास्ता और टेस्टी बनेगा. ये एक्सपेरीमेंट तभी करें जब आपको नई-नई चीजें खाने का शौक हो.

2. फ्रिज की बदबू दूर करें 

फ्रिज की बदबू से हम काफी परेशान रहते हैं. कई बार हफ्तों निकल जाते हैं और हम फ्रिज की सफाई नहीं कर पाते. ऐसे में फ्रिज से बदबू आना तो लाजमी है. लेकिन टी बैग्स से इस समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है. इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को फ्रिज में रखें. इसके अलावा ड्राई टी बैग को अगर ऐश ट्रे या डस्टबिन में रखा जाए तो इनकी भी बदबू दूर हो जाती है.

3. नेचुरल माउथवाश 

ग्रीन टी या पेपरमिंट टी के टी बैग्स को हल्के गर्म पानी में भिगोएं. अब इसे रूम टेमप्रेचर पर ठंडा करें, आपका घर पर बना नैचुरल अल्कोहल फ्री माउथवाश तैयार है.

4. ग्लास की सफाई  

टी बैग्स से आप अपनी खिड़कियों के शीशे और अन्य फर्नीचर को भी साफ कर सकते हैं. यूज्ड टी बैग्स को खिड़कियों और ड्रेसिंग टेबल के शीशों पर रगड़ें, खिड़कियों और शीशे बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगे.

5. होम-मेड ऐयरफ्रेशनर 

एक ड्राई टी बैग लें और अपने मनपसंद ऑयल की कुछ बूंदें डालें. आपका होम-मेड ऐयरफ्रेशनर तैयार है. इसे अपने कार, किचन या बाथरूम कहीं भी लगाएं.

6. चूहों की छुट्टी  

चूहे यानी आफत का दूसरा नाम. ये समस्या बहुत ही आम है. पर इन छोटे शैतानों से निजात पाना उतना ही मुश्किल है. लेकिन छोटे से टी बैग से आप चूहों से निजात पा सकती हैं. ड्राई, अनयूज्ड टी बैग्स को अल्मारी, क्लोजेट, रैक कहीं पर भी रखें, चूहों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी. टी बैग्स में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें तो मकड़ी और चींटियों से भी निजात पाया जा सकता है.

7. लकड़ी के फर्नीचर और फर्श की सफाई  

टी बैग्स को पानी में उबालें और कुछ देर के लिए ठंडा करें. अब इसमें एक नर्म कपड़े को भिगोएं और लकड़ी के फर्नीचर या फर्श को इससे साफ करें. सूखे कपड़े से पोंछ लें, फर्नीचर नए जैसे हो जाएंगे.

8. बर्तनों से हटाए चिकनाई  

बर्तनों से चिकनाई हटाना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है. जिद्दी दाग हटाने में बहुत मेहनत लगती है, पर टी बैग्स से आप ये काम भी आसानी से कर सकती हैं. सिंक में हल्का गर्म पानी और 2-3 यूज किए हुए टी बैग्स डालें. इससे बर्तनों की चिकनाई कम हो जाएगी और आपको बर्तन धोने में आसानी होगी.

9. पौधो की खाद में डाले 

टी बैग को फेंकने की जगह, इन्‍हें पौधों की खाद में मिला दें. इससे खाद उपजाऊ बनती है.

अपनी खूबसूरती को भी आप इन टी बैग्स के इस्तेमाल से निखार सकते हैं , जैसे -

1 -पिंपल्स से छुटकारा

अगर आप चेहरे पर मुंहासों की समस्या है तो ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फ्रिज में रखकर ठंडा करें. फिर इसे मुंहासों पर रखें. ऐसा करने से मुंहासों की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी.

2 - डिटॉक्स फेस मास्क

यूज किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल आप करके आप एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क भी बना सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी के अंदर की चाय डालें, फिर उसमें शहद और बेकिंग सोडा मिला दें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. इससे आपकी स्किन डिटॉक्स होगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी.

3 - शाइनी बाल

ग्रीन टी ना केवल त्वचा के लिए, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके लिए आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी के बैग्स को पानी में डालकर 15 मिनट के लिए उबाल लें, फिर इस पानी को रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह टी बैग को बाहर निकाल दें और इस पानी से बालों को धो लें. दस मिनट के बाद सादे पानी से बालों को धो लें. इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे.

4 -डार्क सर्कल्स

यूज किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप बचे हुए टी बैग को फ्रिजर में 2-3 मिनट के लिए रख दें. फिर इसे 10 मिनट तक आंखों के ऊपर रखें. इससे डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलेगा और आंखों की सूजन भी कम होगी.

Trending news