Trending Photos
नई दिल्ली: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस समय जमकर हिंसा चल रही है. इजरायल जहां लगातार फिलिस्तीन पर हमले कर रहा है. वहीं फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास इजरायली हमलों (Attacks) का पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश कर रहा है. इस कारण यहां युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. फिलिस्तीन से रोजाना हिंसा के रोंगटे खड़े कर देने वाले फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक रोती हुई बच्ची का वीडियो सामने आया है. यह बच्ची जिस तरह अपनी बेबसी बता रही है, वह पूरी दुनिया के लिए सोचने वाली बात है.
ट्विटर पर इस वीडियो को Barry Malone (@malonebarry) नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में Nadine Abdel-Taif नाम की बच्ची बोल रही है, 'मैं इससे परेशान हूं, मुझे नहीं पता है कि मुझे क्या करना चाहिए, मैं कुछ नहीं कर सकती. आप ये देख रहे हो (मलबे की ओर इशारा करते हुए ), आप मुझसे यहां क्या करने की उम्मीद करते हैं ? इसे कैसे ठीक करूं. मैं सिर्फ 10 साल की हूं. मैं इससे और ज्यादा नहीं जूझ सकती.'
यह भी पढ़ें: Israel-Palestine Conflict: मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक, US से की इजरायल पर दबाव बढ़ाने की मांग
वह बच्ची आगे कहती हैं, 'मैं बस डॉक्टर बनना चाहती हूं ताकि मैं अपने लोगों की मदद कर सकूं. पर मैं नहीं कर सकती. मैं अभी बच्ची हूं. मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे क्या करना चाहिए. मुझे डर लगता है पर इतना ज्यादा नहीं. मैं अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं. मैं ऐसा (मलबे को देखकर) रोज देखती हूं और रोज ही रोती हूं. खुद से कहती हूं कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? हमने इसके लिए क्या किया है? मेरे परिवार वाले कहते हैं वो हमसे नफरत करते हैं. वो हमें पसंद नहीं करते क्योंकि हम मुस्लिम हैं. आप देख रहे हो मेरे आसपास बच्चे हैं. आप उन पर मिसाइल क्यों गिराते हो. उन्हें मार देते हो. ये ठीक नहीं है.'
God, my heart. Bless her. pic.twitter.com/ZEsJ4ru2FX
— Barry Malone (@malonebarry) May 15, 2021
इस वीडियो को अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं और इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मसले पर दो टूक कह दिया है कि 'जब तक जरूरी होगा, हम सैन्य कार्यवाई जारी रखेंगे…शांति कायम होने में अभी समय लगेगा.'