फिलीपीन के तट पर डूबा जहाज, चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता
Advertisement

फिलीपीन के तट पर डूबा जहाज, चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता

जापानी तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि 33,205 टन वाला मालवाहक पोत ‘एमराल्ड स्टार’ ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को उस वक्त दिक्कत में होने का संकेत भेजा जब यह फिलीपीन के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर दूर था.

(प्रतीकात्मक फोटो)

तोक्यो: दक्षिण-पूर्वी जापान के ओकिनावा प्रांत के ईशिगाकी द्वीप के पास एक मालवाहक जहाज डूब गई, जिसमें सवार कम से कम 11 भारतीय लापता हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी महावाणिज्यदूत ने जापान की तरफ से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि हांगकांग के जहाज पर सवार 26 में से 16 भारतीयों को बचा लिया गया, जबकि 11 अभी भी लापता हैं.

  1. इस पोत पर 26 भारतीय नागरिक सवार थे.
  2. फिलीपीन के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर दूर मालवाहक पोत डूबा.
  3. चालक दल के 15 सदस्यों को बचाया गया.

नाहा में स्थित जापान के 11वें क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 33,205 टन वजनी एमराल्ड स्टार से स्थानीय समयनुसार रात करीब दो बजे आपात फोन आया था. जापानी तट रक्षकों ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे थे, लेकिन तूफान के कारण अभियान बाधित हो गया.

Trending news