मेक्सिको में भीषण सड़क दुर्घटना में 11 की मौत, 7 घायल
Advertisement
trendingNow1617266

मेक्सिको में भीषण सड़क दुर्घटना में 11 की मौत, 7 घायल

बस सीमावर्ती नगर तापाचुला से आ रही थी और उसमें एक परिवार सवार था जो छुट्टी मनाने पहाड़ी नगर सान क्रिस्टोबल डे लास कासास जा रहा था.

फाइल फोटो

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको (Mexico) के दक्षिण-पूर्वी प्रांत चियापास में रविवार को एक बस-कार भिड़ंत में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि चियापास प्रांत के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, रविवार सुबह ओकोजोकोआट्ला-आरियागा राजमार्ग पर एक कार एक बस से टकरा गई.

बस सीमावर्ती नगर तापाचुला से आ रही थी और उसमें एक परिवार सवार था जो छुट्टी मनाने पहाड़ी नगर सान क्रिस्टोबल डे लास कासास जा रहा था.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news