तुर्की-सीरिया संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद भी हमला जारी, 21 लोग मरे
Advertisement
trendingNow1587227

तुर्की-सीरिया संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद भी हमला जारी, 21 लोग मरे

एफे न्यूज के अनुसार, कुर्दिश रेड क्रिसेंट ने कहा कि घायल हुए 20 नागरिकों में से चार की सीरिया के सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन के एक अस्पताल में मौत हो गई. इसे तुर्की बलों द्वारा घेर कर आंशिक रूप से नष्ट कर दिया गया था.

.(फाइल फोटो)

दमिश्क: पूर्वोत्तर सीरिया में अंकारा के हमले को रोकने के लिए तीन दिन पहले संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद भी हमला जारी रहा, जिसमें 20 नागरिकों और एक तुर्की सैनिक की मौत हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. एफे न्यूज के अनुसार, कुर्दिश रेड क्रिसेंट ने कहा कि घायल हुए 20 नागरिकों में से चार की सीरिया के सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन के एक अस्पताल में मौत हो गई. इसे तुर्की बलों द्वारा घेर कर आंशिक रूप से नष्ट कर दिया गया था.

एनजीओ ने रविवार को अपनी डेली रिपोर्ट में कहा, "सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) और तुर्की सरकार के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद से कुर्द रेड क्रिसेंट टीमों ने 20 नागरिकों के मारे जाने और 20 के घायल होने की बात को दर्ज किया."

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के बीच गुरुवार रात युद्ध विराम हुआ था.

Trending news