पुर्तगाल में जंगल में लगी आग से 24 लोगों की मौत, 20 झुलसे
Advertisement
trendingNow1330266

पुर्तगाल में जंगल में लगी आग से 24 लोगों की मौत, 20 झुलसे

मध्य पुर्तगाल के जंगल में भयानक आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई और 20 झुलस गए हैं. ज्यादातर लोगों की मौत कार में जलकर हुई है. पेड्रोगन ग्रैंड के निकाय में आग भड़क उठी थी. अग्निशमन दल के 500 कर्मचारी और 160 वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है.

पुर्तगाल में जंगल में लगी आग से 24 लोगों की मौत, 20 झुलसे

लिस्बन: मध्य पुर्तगाल के जंगल में भयानक आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई और 20 झुलस गए हैं. ज्यादातर लोगों की मौत कार में जलकर हुई है. पेड्रोगन ग्रैंड के निकाय में आग भड़क उठी थी. अग्निशमन दल के 500 कर्मचारी और 160 वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है.

लिस्बन के निकट सीविल प्रोटेक्शन मुख्यालय में प्रधानमंत्री एंतोनियो कोस्टा ने कहा, जो हम लोग देख रह हैं, वह बड़ी दुखद घटना है. अभी तक 24 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, अभी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है. इसके बाद ही हम समझ पाएंगे कि हुआ क्या था. गृह राज्य मंत्री जॉर्ज गोम्स ने इससे पहले बताया था कि मारे गए गए 19 लोग नागरिक हैं.

आग की वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं लेकिन गोम्स तत्काल इस बात पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं थे कि आग से कितनी क्षति पहुंची है. राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो लीरिया क्षेत्र में पीड़ितों के परिवारवालों से मिलने गए थे. पुर्तगाल में शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चला गया था और यहां लू वाली हवाएं चल रही है.

 

Trending news