बुर्किना फासो सीमा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक शांतिरक्षक की मौत
एमआईएनयूएसएमए के प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इसे ‘‘कायरतापूर्ण हमला’’ करार दिया.
Trending Photos
)
बमाको : मध्य माली में बारूदी सुरंग विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई. माली में संयुक्त राष्ट्र के स्थाइत्व मिशन (एमआईएनयूएसएमए) ने बताया कि शनिवार को विस्फोट बुर्किना फासो सीमा के पास हुआ जिसमें संयुक्त राष्ट्र बल का मिस्र जत्था निशाना बना. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार मारा गया शांतिरक्षक मिस्र का था. एक हमलावर भी मारा गया है. एमआईएनयूएसएमए के प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इसे ‘‘कायरतापूर्ण हमला’’ करार दिया. अन्नादिफ ने कहा कि इस तरह से शांति रक्षकों को निशाना बनाना बहुत ही घृणा वाला कार्य है.
पाकिस्तानः इमरान खान ने कैबिनेट में की फेरबदल, सरकार के कामकाज की हो रही थी आलोचना
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के कार्यालस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र रक्षकों ने इस हमले की ‘‘जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक हमलावर मार गया और आठ अन्य को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने अपने बयान में माली अधिकारियों से हमलावरों की पहचान करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अधिकारियों से हमलावरों की पहचान करके उन्हें न्याय के दायरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील भी की है.